साहित्य सरोकार : शहर में साहित्यिक वातावरण बनाने के लिए समर्पण सुखद

⚫ ‘सुनें सुनाएं’ के पंद्रहवें सोपान में प्रिय रचनाएं पढ़ी गईं

हरमुद्दा
रतलाम, 3 दिसंबर। लोगों की सक्रियता और साहित्यिक वातावरण बनाने के लिए समर्पण शहर के लिए सुखद है। यह सिलसिला निरंतर जारी रहना चाहिए।’सुनें सुनाएं’ अपनी तरह को अनूठा आयोजन है जिसका न सिर्फ रतलाम बल्कि आसपास के नए शहरों में भी अनुसरण किया जा रहा है।


यह विचार ‘सुनें सुनाएं’ में उभर कर सामने आए।शहर में रचनात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए ‘सुनें सुनाएं’ आयोजन के पंद्रहवें सोपान में दस साथियों ने अपनी प्रिय रचना का पाठ किया।

इन्होंने किया रचना पाठ

इस आयोजन में नरेंद्र त्रिवेदी द्वारा डॉ. शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की रचना ‘जिस- जिस से पथ पर स्नेह मिला’ का पाठ ,जी.एस. खींची द्वारा  कृष्ण बिहारी ‘नूर’ का रचना ‘तमाम जिस्म ही घायल था’ का पाठ ,पं. मुस्तफा आरिफ द्वारा पीरुलाल ‘बादल’ की रचना ‘थारी छाणी-छाणी वात’ का पाठ , कैलाश वशिष्ठ द्वारा जुझार सिंह भाटी की रचना ‘ मुझको रिझाती है तेरी बिदियां’ का पाठ,अनीस खान द्वारा शकील आज़मी की रचना ‘ दर्द की रात है’ का पाठ, विक्रांत भट्ट द्वारा विष्णु खरे की रचना ‘तरमीम’ का पाठ,सान्त्वना शुक्ला द्वारा डॉ. संजय ‘मधुप’ की रचना “दीप” का पाठ,ललित चौरड़िया द्वारा अज्ञात रचनाकार की रचना  ‘अपनी कमियों को ‘ का पाठ, श्याम सुंदर भाटी द्वारा सुरेन्द्र शर्मा की रचना ‘ रै काडू आग्या रै’ का पाठ किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में कोई भी व्यक्ति अपनी रचना का पाठ नहीं करता है। प्रस्तुतकर्ता अपने प्रिय रचनाकार की रचना का बिना किसी भूमिका के पाठ करता है। ‘सुनें सुनाएं’ अपनी तरह को अनूठा आयोजन है जिसका न सिर्फ रतलाम बल्कि आसपास के नए शहरों में भी अनुसरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्य रसिकों ने सुनें सुनाएं की पहल को अन्य शहरों में सम्मान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

आयोजन में रजनी व्यास, इंदिरा व्यास, रीता दीक्षित, विनोद झालानी, मुस्तफा आरिफ, सुरेश चौधरी, अशोक तांतेड़, विक्रांत भट्ट, कैलाश वशिष्ठ, डॉक्टर पूर्णिमा शर्मा, अशोक शर्मा, कमलेश शुक्ला, प्रकाश मिश्रा,जीएस खींची, राधेश्याम शर्मा, ललित चौरड़िया, श्याम सुंदर भाटी, चरणसिंह यादव, जुझार सिंह भाटी, मांगीलाल नगावत, अनीस ख़ान, कैलाश व्यास, डॉ मुरलीधर चांदनीवाला, मयूर व्यास, कीर्ति शर्मा, नरेन्द्र त्रिवेदी, दुष्यंत कुमार व्यास, यूसुफ जावेदी, आशा श्रीवास्तव, सांत्वना शुक्ला, नीता गुप्ता, माणिक व्यास सहित सुधिजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *