विधानसभा निर्वाचन : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 5000 वोटो से पीछे

आत्मविश्वास से थे लबरेज मिश्रा

छह बार के विधायक हैं मिश्रा

हरमुद्दा
रविवार 3 दिसंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिपहसालार और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पांच हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार भारती राजेंद्र, नरोत्तम मिश्रा से आगे चल रहे हैं।

बयानों के लिए चर्चित रहते हैं मिश्रा

बयानों के लिए चर्चित नरोत्तम मिश्रा चुनावों से पहले आत्मविश्वास से लबरेज़ थे। मध्य प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन तो लाजवाब दिख रहा है। बीजेपी बहुमत से बहुत आगे है, लेकिन दतिया सीट का ट्रेंड अगर दो-एक घंटे में नहीं बदला को नरोत्तम मिश्रा जरूर मुश्किल में होंगे। अपने बयानों से खूब सुर्खियां बटोरी, चर्चा में बने रहे राजनीतिक हल्कों में ये चर्चाएं भी चलीं कि नरोत्तम मिश्रा तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी हो सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री पद तो दूर की कौड़ी है, नरोत्तम अपनी ही सीट पर पिछड़ते नज़र आ रहे हैं।

6 बार के हैं विधायक मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश विधानसभा में 6 बार विधायक चुनकर पहुंच चुके हैं। पिछले तीन बार से वो दतिया सीट से विधायक बने। 2005 में बाबूलाल गौड़ की सरकार में पहली बार मंत्री बनने का अवसर मिला। उन्हें विधि और विधायी कार्य, संसदीय कार्य, सहकारिता विभाग में राज्य मंत्री बनाया गया। जैसे-जैसे राजनीति में उनका समय बीता कद बढ़ता गया। अगल-अलग मंत्रालयों का जिम्मा मिलता गया। कैबिनेट का दर्जा भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *