धर्म संस्कृति : श्री शिव महापुराण कथामृत का सार सुनाएंगे किरीट भाई
⚫ तुलसी परिवार द्वारा आयोजन
⚫ 14 से 21 मार्च तक होगा आयोजन
⚫ विभिन्न समितियों का होगा गठन
हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। नगर की धार्मिक परंपरा के अनुसार तुलसी परिवार द्वारा समय-समय पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते रहे हैं। इन्हीं आयोजन की श्रृंखला में तुलसी परिवार द्वारा भगवान श्रीनाथजी की कृपा से परम पूज्य ऋषिवर किरीट भाई के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथामृत सार का आयोजन आगामी 14 मार्च से 21 मार्च 24 तक बड़बड़ हनुमान परिसर स्थित विधायक सभागृह में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राकेश पोरवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारी को लेकर सैलाना रोड स्थित निजी होटल में बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए बैठक में मौजूद मोहनलाल भट्ट, चौधरी, प्रोफेसर सुषमा कटारे, रूप सिंह चौहान, अनिल झालानी, राजेंद्र कीर्ति व्यास, निर्मल चौधरी, प्रशांत प्रीति व्यास, हरीश रतनावत, हरीश सुरोलिया, सरिता सुरोलिया, लोकेश व्यास, पुष्पा व्यास आदी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर की परंपरा के अनुसार किरीट भाई जी का नगर में स्वागत किया जाएगा। कथा के दौरान विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न समितियां का गठन किया जा रहा है।