सामाजिक सरोकार : चाइनीज मांझे पर लगे रोक, पशु पक्षी, मनुष्य के लिए हो रहा है घातक सिद्ध
⚫ अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
गुना, 30 जनवरी। चाइनीज मांझे पर तत्काल प्रभाव से सख्ती से रोक लगाए जाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की गुना इकाई ने मध्यक्षेत्र संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
चाइनीज मांझा केवल पशु – पक्षियों के लिए ही नहीं अपितु मनुष्यों के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है, इसके कारण जनहानि की घटनाएं भी होती रहती हैं। इस पर सख्ती से रोक लगाए जाने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पञ्चायत द्वारा प्रदेश भर में ज्ञापन दिया जा रहा है, उसी तारतम्य में गुना इकाई द्वारा भी ज्ञापन दिया गया।
यह थे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रामकृष्ण रघुवंशी, महिला जागरण प्रमुख नीरू शर्मा, सह महिला जागरण प्रमुख प्रीति गोयल, अधिवक्ता सुनील शर्मा, अजय श्रीवास्तव, राहुल पाण्डे, गजेंद्र सिंह चौहान, महेन्द्र लोधी, वरुण चतुर्वेदी, राजू धाकड़ आदि उपस्थित थे।