वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 1 फरवरी से -

धर्म संस्कृति : महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज के प्रथम महानिर्वाण दिवस पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 1 फरवरी से

8 फरवरी को पुष्पांजलि सहित होंगे अन्य आयोजन

देशभर से संत, महात्मा और श्रद्धालु होंगे शामिल

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। वेदांत केसरी ब्रह्मनिष्ठ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज के प्रथम महानिर्वाण दिवस 8 फरवरी के पावन प्रसंग पर श्री अखंड ज्ञान आश्रम सैलाना बस स्टेंड पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश 1 फरवरी को होगा।  इस मौके पर देशभर से संत महात्मा और श्रद्धालु कथा, यज्ञ, पुष्पांजलि एवं भंडारा सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

श्री अखंड ज्ञान आश्रम ट्रस्ट की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि सात दिवसीय महोत्सव की अध्यक्षता चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ.स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज एवं विशेष आतिथ्य डॉ.स्वामी चेतन स्वरूप जी महाराज  करेंगे।

श्री देवस्वरूपानन्द जी कथा श्रवण करवाएंगे

कथा का श्रवण स्वामी श्री देवस्वरूपानन्द जी महाराज, रतलाम करवाएंगे। कथा का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से एवं स्थान अखंड ज्ञान आश्रम सैलाना बस स्टेंड रहेगा। प्रथम महानिर्वाण दिवस 8 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञ आरम्भ होगा। यज्ञ के बाद पूज्य स्वामी जी के समाधि मंदिर पर भक्तजन पुष्पांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात  आरती एवं भंडारा रखा गया है।

समाधि मंदिर पर होगी पुष्पांजलि

उल्लेखनीय है श्री श्री 1008 स्वामी ज्ञानानदं जी महाराज के सतशिष्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज का विगत वर्ष अखंड ज्ञान आश्रम में ही महानिर्वाण हुआ था। उनकी पार्थिव देह की अंत्येष्टि आश्रम परिसर में ही करते हुए समाधि मन्दिर का निर्माण किया गया है। 8 फरवरी को उनके महानिर्वाण के प्रथम पावन प्रसंग पर श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सहित अन्य कार्यक्रम रखे गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *