लापता का मिला शव : पहले नजर आई चप्पल फिर फोन की रिंग बजी देखा तो लहूलुहान था उदय
⚫ सड़क पर पहले नजर आई चप्पल
⚫ खेत से आई उदय के फ़ोन बजाने की आवाज
⚫ बुलाया वन विभाग के अधिकारियों को
हरमुद्दा
आलोट/रतलाम, 1 फरवरी। रात को जुआ लापता हुआ। आसपास ढूंढा भी सही, लेकिन नहीं मिला। गुरुवार को सुबह फिर खोजबीन शुरू की, तो पहले चप्पल नजर आई। मोबाइल पर कॉल किया तो आवाज सुनाई दी। खेत में गए तो लहू लुहान शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। ताकि बारीकी से जांच हो सके कि किसी जानवर ने तो हमला नहीं किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आलोट से करीब 10 किलोमीटर दूर देहरी गांव के निवासी उदय पिता सुरेश सिंह (51) बुधवार रात को 9:00 बजे बाद कहीं गया था। काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने आसपास तलाशी की मगर नहीं मिला।
हत्या हुई या जानवर ने किया हमला
सुबह फिर उदय को ढूंढने निकले तो सड़क पर चप्पल नजर आई। इतने में परिजनों ने उदय के फोन पर कॉल किया तो खेत में से रिंग की आवाज आई। जिधर मोबाइल बज रहा था, उधर गए तो देखा तो हक्के-बक्के रह गए। उदय लहू लोहान पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या तो मामला हत्या का ही लग रहा है, मगर पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। ताकि पता किया जा सके कहीं जानवर ने तो हमला नहीं किया है?
सर में गंभीर चोट के निशान
उदय के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं और काफी खून भी बह गया है। इस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्या और जानवरों के हमले दोनों मुद्दे को लेकर जांच कर रही है।