मुद्दे की बात : खिलाड़ियों के जीवन के साथ खिलवाड़, प्रोटीन के नाम पर ले रहे जहर, जा रही जान
⚫ सप्लिमेंट एवं शक्तिवर्धक दवा के रूप में बिक रहे बेरोक टोक
⚫ जहर को रोकने के लिए कलेक्टर को दिया नोटिस
⚫ ऐसे प्रेरित करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई जरूरी
हरमुद्दा
रतलाम, 7 फरवरी। खिलाड़ियों की जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिले में नवयुवकों को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कई स्पोर्ट्स की दुकानों, जीम व अन्य संस्थाओं द्वारा उनका माइन्ड वाश कर प्रोटीन के नाम पर बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के अनेक तरह के हानिकारक सप्लिमेंट व शक्तिवर्धक दवा का सेवन कराया जा रहा है जिससे नवयुवकों के शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। अनेक बार इनके कारण युवक आकस्मिक मौत का शिकार भी हो रहे हैं । इन सप्लिमेंट व दवाओं के विक्रेता बिना किसी विशेषज्ञता के इनका विक्रय कर मानव जीवन को संकट में डाल रहे हैं।
अभिभाषक राकेश शर्मा द्वारा कलेक्टर भास्कर लक्षकार को एक नोटिस भेजा है। नोटिस में ऐसे विक्रेताओं और ऐसी दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर सप्लीमेंट के विक्रय को प्रतिबंधित करने के लिए निवेदन किया गया।
प्रतिबंधित दवाई भी बिक रही है शहर में धड़ल्ले से
श्री शर्मा ने बताया कि शहर में राष्ट्रीय डोपिंगरोधी संस्था नाड़ा द्वारा प्रतिबंधित दवाएं भी शहर में धड़ल्ले से विक्रय की जा रही है। पुलिस, आर्मी अन्य भर्तियां जिनमें शारीरिक दक्षता की परीक्षा होती है। उसमें ऐसी प्रतिबंधित दवाओ का सेवन करने और अनुचित तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जो अनुचित गैरकानूनी होकर मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने वाला है। जान भी जा रही है। चंद रुपयों के कारण स्वार्थी लोग युवाओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।