प्रभारी प्राचार्य ने लगाई फांसी : साले की शादी करके आए और घर में लगा ली फांसी
⚫ परिजन थे शादी में ही
⚫ परिजन लगा रहे थे मोबाइल पर उठाया नहीं
⚫ बेटा कर रहा है सीए तैयारी तो बेटी नीट की
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
हरमुद्दा
आलोट/रतलाम, 6 फरवरी। वैवाहिक समारोह से शामिल होकर आए विज्ञान विषय के शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बोर्ड परीक्षा के कारण वे रविवार को रात को ही आ गए थे। वैवाहिक समारोह से मां, पत्नी बच्चे नहीं आए थे। वे वहीं पर थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान शिक्षक और आलोट तहसील के लूणी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य उमेंद्रसिंह डांगी (50) ने खारवाकला अपने निवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं। श्री डांगी परिवार के सहित साले की शादी में शामिल होने के लिए गए थे और रविवार को ही आ गए थे क्योंकि अगले दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल पर की परीक्षा शुरू होना थी, मगर सोमवार को भी श्री डांगी स्कूल नहीं पहुंचे।
मिलनसार और मृदुभाषी थे डांगी
श्री डांगी के मित्र और खारवाकला हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य बीएल राठौर ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि श्री डांगी मिलनसार, मृदुभाषी और अपने काम से कम रखने वाले व्यक्ति थे। समय पर स्कूल आते जाते। वह 1998 में विज्ञान शिक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। 2013 में उनकी पदोन्नति हाई स्कूल लूनी में प्रभारी प्राचार्य पद पर हुई। तभी से वहीं पर पदस्थ थे।
बेटा कर रहा सीए की तैयारी तो बिटिया नीट की
श्री राठौर ने बताया कि बेटा विशाल डांगी इंदौर में सीए की तैयारी कर रहा है वही उसकी बहन संजू डांगी इंदौर में ही नीट की तैयारी कर रही है। साले की शादी में सभी शामिल होने के लिए गए थे। श्री डांगी तो आ गए लेकिन परिजन वहीं पर थे। जब उन्होंने कई बार मोबाइल फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नहीं किया। उन्होंने सोचा की परीक्षा के कार्य में होंगे इसलिए फोन नहीं उठाया लेकिन जब शाम को श्री राठौर ने भी फोन लगाया था लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आया।
मंगलवार सुबह चला पता
मंगलवार को सुबह घर के सामने रहने वाले दुकान संचालक अंकल को फोन लगाया। उन्होंने भी घर जाकर देखा आवाज लगाई। दरवाजा बजाया, मगर किसी ने नहीं खोला। काका बाबा के परिजन भी आए। दरवाजे को जब दबाव से धक्का दिया तो वह खुला। अंदर जाकर देखा तो श्री डांगी पंखे पर फंदा बनाकर लटके हुए थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी। परिजनों को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट में ही पता चलेगा की आत्महत्या कब की थी।