सामाजिक सरोकार : जिला स्तरीय निशुल्क सामूहिक मातृ- पितृ पूजन श्री कालिका माता में रविवार को

जिले भर से आए बच्चे अपने माता-पिता और बड़ों का लेंगे आशीर्वाद

आयोजन स्थल पर मिलेगी पूजन सामग्री निशुल्क

14 वर्षों से हो रहा है आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम, 10 फरवरी। रतलाम जिला मुख्यालय पर निशुल्क सामूहिक मातृ- पितृ पूजन दिवस 11 फरवरी रविवार को श्री कालिका माता मन्दिर गरबा प्रागंण में रखा गया है। जिसमें जिले भर से आने वाले बच्चे और बड़े अपने अपने माता पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

आयोजक श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ और महिला उत्थान मंडल द्वारा संयुक्त रूप से विगत 14 वर्षो से 14 फरवरी को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मातृ- पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में रतलाम में रविवार को जिला स्तरीय आयोजन भव्य स्तर कालिका माता मन्दिर गरबा प्रागंण में शाम 6 बजे से रखा है।  सभी को आयोजन स्थल पर पूजन सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। इस मौके पर गणमान्य अतिथि अपना मार्गदर्शन देंगे।

इस वर्ष समिति ने रतलाम शहर एवं ग्रामीण अंचल में विभिन्न स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। अभी तक नवकार रेसीडेंसी, रिद्धि सिद्धि रेसिडेंसी, अलकापुरीं, राज बाग, अष्टविनायक कॉलोनी, राजीव नगर, इंद्रलोक नगर, नवज्योति स्कूल नामली एवं मारुति एकेडमी सातरुंडा पर मातृ- पितृ पूजन में विधार्थी शामिल हुए। एक फरवरी से प्रारम्भ हुए मातृ- पितृ पूजन पखवाड़े का समापन 11 फरवरी को जिला स्तरीय आयोजन के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *