वारदात : जमा करने से पहले उत्सव ओझा के 2 लाख 21 हजार रुपए बैंक से गायब
⚫ पुलिस में करवाई रिपोर्ट दर्ज
⚫ पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
⚫ केश लोडिंग और पिकअप का काम करता है उत्सव
हरमुद्दा
रतलाम, 20 फरवरी। बैंक में रुपए जमा करने के लिए व्यक्ति लाइन में खड़ा था जब बारी आई तो देखा बाग से रुपए गायब थे आसपास तलाश किया मगर नहीं मिले युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है ताकि वारदात को अंजाम देने वाले का पता चल सके।
मिली जानकारी के अनुसार दो बत्ती थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में सोमवार की शाम को अलकापुरी निवासी उत्सव पिता गजेंद्र ओझा राशि जमा करने के लिए आए थे। उनके पास बैग में 2 लाख 21 हजार रुपए थे, जो कि वह फ्रीगंज स्थित एवीएम फाइनेंस से लेकर आया था।
केश लोडिंग एवं केश पिकअप का करता है काम
उत्सव ओझा सीएससी इन्फो सिस्टम लिमिटेड में केश लोडिंग एवं केश पिकअप का काम करता है। बैग में रुपए लेकर वह आया था बैग में ही उसका कार्ड भी था। जब वह शाम को बैंक में राशि जमा करने के लिए कतार में खड़ा था तब आगे चार-पांच लोग थे जब उसका नंबर आया तो उसके बैंक से रुपए और उसका कार्ड गायब हो गए। आसपास तलाश की मगर नहीं मिले। फरियादी उत्सव ने दो बत्ती थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं, ताकि वारदात को अंजाम देने वाले का पता चल सके।