वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्रद्धांजलि : वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ और कॉमरेड बंसीलाल खरे का निधन, पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान -

श्रद्धांजलि : वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ और कॉमरेड बंसीलाल खरे का निधन, पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान

आंखें दान करते ही इंदौर रवाना

हरमुद्दा
रतलाम, 6 मार्च। वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ एवं कम्युनिस्ट पार्टी के कॉमरेड 91 वर्षीय बंसीलाल खरे के निधन पर समाज में शोक व्याप्त है। स्वर्गीय खरे की पूर्व घोषणा अनुसार उनकी पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज रतलाम में दान की गई।

कॉमरेड बंसीलाल खरे

मेडिकल कॉलेज के डिन डॉ. जितेंद्र गुप्ता जी एवं डॉ. राजेंद्र  सिंगरौल को पार्थिव शरीर श्री खरे के पुत्र दीपक, शरद एवं शैलेंद्र खरे द्वारा दान की गई। इस अवसर पर काकानी वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी के मार्गदर्शन में नेत्र दान कराए गए। नेत्रदान के समय डॉ. सिसोदिया, डॉ. फातिमा भोपाल वाला, डॉ. शिव प्रकाश, डॉ. पुनीत शर्मा, डॉ. अनिल पटेल, डॉ. प्रवीण भारतीय, नर्सिंग स्टाफ विनोद कुशवाहा एवं हैप्पी पीटर के साथ ही लेब प्रभारी सुनील महावर, जोगलाल प्रजापति, सहायक टेक्नीशियन पुनीत शर्मा के सहयोग से नेत्रदान की व्यवस्था कराई गई।

नेत्र उत्सर्जन करते हुए चिकित्सक दल

इन नेत्रों को तत्काल मेडिकल कॉलेज इंदौर रवाना कर दिए गए जिससे किसी नेत्रहीन को रोशनी मिल सकेगी।

स्वर्गीय खरे की 91वर्ष की आयु में भी समाज सेवा में लगे हुए थे। लंबी बीमारी के पश्चात 5 मार्च की संध्या 6 बजे उनका निधन हो गया। परिवार में तीन पुत्र एक पुत्री एवं पत्नी है। अपने महिला एवं बाल विकास विभाग काटजू नगर में भी अपनी सेवाएं दी, जो काफी प्रशंसनीय रही है। स्थानीय शहर सराय स्थित शहीद चौक पर शव यात्रा का विश्राम देकर पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा के साथ मध्य प्रदेश अजाक्स के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।

प्रमाण पत्र देते हुए

अंतिम यात्रा को सुभाष नगर से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां आदर्श वाल्मीकि पंचायत के पटेल विजय खरे, राम सिंह छपरी, बाबूलाल भाटी, शिवपाल छपरी, बाबूलाल चावरे, रमेश छपरी, संजय पेमाल, महेंद्र कालोसिया, सत्यनारायण जोशी, मदन मालवीय, बंसीलाल गोसर, शिव कल्याण, रामजी कल्याण, शैलेंद्र खोड़े, पप्पू आदिवाल, राजेश मारोट, मनोहर गौहर, अशोक तंबोली, बच्चू सिंह खोड़े, आदि समाजजन श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष कमल भाटी ने किया। मेडिकल कॉलेज में देहदान पर डॉक्टरों की टीम ने खरे परिवार को धन्यवाद देते हुए तत्काल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *