पुलिस कार्रवाई : अवैध मादक पदार्थ के साथ बदनावर के धीरज को किया गिरफ्तार
⚫ युवक के पास से बरामद की 50 हजार की 17 ग्राम ब्राउन शुगर
⚫ मुखबीर की सूचना पर की गई कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 6 मार्च। ब्राउन शुगर के साथ बदनावर के युवक को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 17 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 50000 है। इसके साथ ही युवक के कब्जे से एंड्रॉयड फोन भी जब्त तक किया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी पिपलौदा निरीक्षक रेखा चौधरी की टीम द्वारा उप निरीक्षक वीडी जोशी चौकी प्रभारी सुखेड़ा को विश्वसनिय मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की गई। तलाशी में प्रतापगढ़ तिराहा आम रोड, पिपलौदा पर एक आरोपी धीरज पिता महेश पाल (22) निवासी दुर्गा चौक इमलीपुरा बदनावर, जिला धार के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं एक एड्रायड मोबाईल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रेखा चौधरी, उप निरीक्षक वीडी जोशी, सीताराम तेनीवार, प्रधान आरक्षक दिनेश राठौर, आरक्षक अनिल सोलंकी, राजेश पटेल, समरथ पाटीदार, चेनराम पाटीदार, राकेश पाटीदार, दीपक शर्मा, सॉवरिया पाटीदार, हरिओम देवड़ा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।