वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी के अध्यापन की जानकारी हांसिल की फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने -

बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी के अध्यापन की जानकारी हांसिल की फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने

1 min read

राष्ट्रीय अध्यक्ष का राॅयल काॅलेज कैम्पस में अभिनन्दन किया राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने

म.प्र. स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष जैन ने भी किया रॉयल महाविद्यालय परिसर का भ्रमण

हरमुद्दा
रतलाम, 11 मई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निकाय – फार्मेसी कॉउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोंटू एम. पटेल सालाखेड़ी स्थित राॅयल काॅलेज पहुंचे। श्री पटेल ने वर्ष 2008 से राॅयल काॅलेज में संचालित बी.फार्मेसी व डी.फार्मेसी के अध्यापन की जानकारी संचालकगणों से प्राप्त की। म.प्र. स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय कुमार जैन ने भी राॅयल महाविद्यालय परिसर का भ्रमण भी किया।

महाविद्यालय परिसर में श्री पटेल और श्री जैन के आगमन पर राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया, डायरेक्टर डाॅ. उबेद अफज़ल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों व स्टाफ की उपस्थिति में उनका शाल, श्रीफल व पुष्प-गुच्छ से अभिनंदन किया गया किया।

भेंट किया स्मृति चिह्न

कॉउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट श्री पटेल को चेयरमेन श्री गुगालिया ने एवं म.प्र. स्टेट फार्मेसी कॉउन्सिल के अध्यक्ष श्री जैन फार्मेसी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मनीष सोनी को स्मृति चिह्न भेंट किया।

अध्यक्षद्वय के भ्रमण के दौरान यह थे मौजूद

श्री पटेल के राॅयल महाविद्यालय के भ्रमण के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आर.के अरोरा, डाॅ. प्रवीण मंत्री,  जगदीश डुके, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित एवं प्राध्यापकगण डॉ. अमित शर्मा, प्रफुल्ल उपाध्याय, दीपिका कुमावत, समीक्षा मेहरा, धर्मेन्द्र मकवाना, गजराज सिंह राठोर, शोभा पटेल, मृदुला उपाध्याय, धर्मराज भारद्वाज, शगुफ्ता खान, शैलेन्द्र सिंह पंवार, दीक्षा खटीक, चन्द्रकला दवे, ममता यादव, डॉ. संदीप सिद्ध, सोनाली वर्मा, अपूर्वा जोशी, काजल टांक, गरिमा मिश्रा, विजय पाठक, विनिता धाकड़, आफरिन शाह, स्नेहा चौरसिया, कीर्ति शर्मा, कहकशा चिश्ती, मीनाक्षी गोयल, नेंसी धीमन, इलिजा सिमोन, ज्योत्सना सिंह, सुमित गेहलोत, सुधा परिहार, प्रियंका दवे, आरती वर्मा, साक्षी सोनी, आदित्य राजपुरोहित, दिव्या शर्मा, शाहिस्ता शेख, पूनम मालवीय, सुमीत चितले आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *