वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पुलिस को मिली सफलता : एक पखवाड़े पहले हुई थी तीन चोरी, अंतर राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार -

पुलिस को मिली सफलता : एक पखवाड़े पहले हुई थी तीन चोरी, अंतर राज्यीय गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

1 min read

गिरफ्तार आरोपी से हुआ माल जब्त

कपड़ा, किराना और सर्राफा व्यापारी के यहां पर हुई थी चोरी

गिरफ्तार आरोपी से कर रही पुलिस पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम 8 मार्च। जिले के जावरा शहर स्थित सर्राफा बाजार में करीब 15 दिन पहले हुई तीन चोरियों के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। अंतर राज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही दो की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से माल भी जब्त हुआ है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2024 को फरियादी सचिन पिता प्रकाशचन्द जैन निवासी जवाहर नगर जावरा ने रिपोर्ट कि है कि मेरी कपड़े की दुकान सराफा चौक के पास रानी साहेबा गारमेन्टस एवं पड़ोसी दुकानदार मुस्तफा पिता खोजेमा बोहरा तथा किराना व सराफा व्यापारी भूपेन्द्र पावेचा की दुकान पर 23 फरवरी 2024 की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति छत पर चढ़कर छत पर लगे दरवाजा तोड़कर तीन दुकानों के गल्ले में रखे कुल नगदी करीबन 46,500 रुपए तथा रेडीमेड गारमेंट से विमल के झोलो में रेडीमेड कपडे चुराकर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक ने दिए थे जांच के निर्देश

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिए। जिसमें मामला जावरा शहर के केन्द्र बिन्दु सराफा में बनी दुकानों में चोरी का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर ने टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी में लिप्त आरोपी सानिया उर्फ शांतिलाल पिता गोपाल मईडा उम्र 32 साल निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा को बांसवाडा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी से हुआ माल जब्त

वारदात में चोरी गया सामान में से दो दुकानो का कुल नगदी एवं एक दुकान का कुछ नगदी कुल 15000 रुपये एवं घटना में चोरी गये रेडीमेट गार्मेंटस के कपड़ो को आरोपी से जब्त किया गया। चोरी में उपयोग वाहन RJ 29 UA 6287 कीमत करीबन 10 लाख रुपये को जब्त किया गया है।  अन्य दो फरार आरोपी उदिया उर्फ उदयलाल पिता कचरुलाल जाति चरपोटा ग्राम जरी थाना मुंगडा जिला बांसवाडा राजस्थान, बापुलाल पिता खुबर निवासी सेवना थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले, इंदोर जिले एवं अन्य राज्यो मे पूर्व के चोरी के प्रकरण है। जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उप निरीक्षक रामनारायणसिह, सहायक उप निरीक्षक दशरथ माली, नन्दकिशोर बैरागी, आरक्षक नितिन सक्सेना, रामप्रसाद मीणा, लक्ष्मण नागदा, अभय चोहान, जीवन विश्वकर्मा, सोनपाल, दीपक यादव, महेन्द्रसिंह तथा सायबर सेल रतलाम आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *