सामाजिक सरोकार : चलित प्याऊ का शुभारंभ गुड़ी पड़वा पर
⚫ बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट त्रिवेणी धाम के बैनर तले संचालन
⚫ बाजारों में घूम-घूम कर करती है चलित प्याऊ जल सेवा
हरमुद्दा
रतलाम 8 अप्रैल। परम पूज्य पंडित श्री रामचंद्र डोंगरे महाराज की सद प्रेरणा से श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट श्री त्रिवेणी धाम रतलाम द्वारा संचालित चलित प्याऊ का शुभारंभ गुड़ी पड़वा के अवसर पर 9 अप्रैल को किया जाएगा।
समाजसेवी और ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बीते कई सालों से भीषण ग्रीष्म ऋतु में प्रतिदिन जलसेव चलित जल मंदिर का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत चलित जल मंदिर का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, सोहन लाल व्यास व समाजसेवी ओम प्रकाश सोनी पेटलावद वाले के मुख्य अतिथि में 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर पर होगा। चलित प्याऊ बाजारों में घूम घूम कर जल सेवा करती है। आम जनता के आर्थिक सहयोग से प्रतिदिन आरो का पानी पिलाया जाता है।
धर्मालुओं से आह्वान
ट्रस्ट के अध्यक्ष शर्मा, उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, सचिव नवनीत सोनी, किशोर मित्तल, सतनारायण पालीवाल, राजेश दवे, हरीश सुरूरिया, मनोज शर्मा, अशोक लाठी, नारायण राठौर, जय झालानी, व्यवस्थापक चेतन शर्मा आदि ने चलित प्याऊ में सहयोग देकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान धर्मालुओं से किया है।