धर्म संस्कृति : मंदिर में धूमधाम से मनेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंदिर पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा

श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में धूमधाम से मनेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव

51000 हनुमान चालीसा पाठ संकल्प होगा पूर्ण

जिले के मंदिरों में भी होंगे आयोजन

यातायात विभाग में तैयार किया है रूट प्लान

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अप्रैल। शहर सहित जिले के मंदिरों में मंगलवार को श्री हनुमान जयंती उत्सव धार्मिक उल्लास एवं सांस्कृतिक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सुबह से शाम तक विभिन्न आयोजन होंगेम यज्ञ की पूर्णाहुति होगी, वहीं 51000 हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प पूर्ण होगा। श्री बरवड़ हनुमान मंदिर जाने में धर्म लोगों को असुविधा न हो इसके लिए यातायात विभाग में रूट प्लान तैयार किया है।

श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास रतलाम के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जयंती धूमधाम से मनेगी। न्यास द्वारा इस मौके पर पांच दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 2024 का आयोजन किया गया है।

निकलेगा गंगाजल का चल समारोह

श्री हनुमान जन्मोत्सव  22 अप्रैल को सुबह 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा। रात्रि में इस्कान संघ भजन संध्या होगी। 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनेगा। दोपहर 12 बजे यज्ञ पूर्णाहुति होगी। इसके बाद शोभायात्रा निकालकर महाआरती की जाएगी एवं प्रसादी वितरण किया जाएगा। यज्ञ के दौरान शाम 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती होगी । मंदिर परिसर में 19 अप्रैल को देव आव्हान के साथ पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारूती यज्ञ चल रहा है।

आयोजन में शामिल होने का आह्वान

श्री मेहंदी कुई बालाजी जनकल्याण न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं सचिव संजय दलाल ने सभी धर्मालुजनो से श्री हनुमान जन्मोत्सव 2024 में अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।

51000 हनुमान चालीसा का पाठ नेहरू स्टेडियम में

अतुल जैन ने बताया कि श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवा वीर परिवार) द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के तहत पहली बार 51000 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन 23 अप्रैल को किया जा रहा है। रतलाम के नेहरू स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से 10 तक हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।

हनुमान मंदिर पर डिजिटल आतिशबाजी, महा आरती, 56 भोग व सहभोज के आयोजन

जिले के जावरा में हनुमान मंदिर पर अनेक आयोजन होंगे । श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर बोडिया कुआं मंदिर परिसर जावरा में ट्रस्ट एवं पारायण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रात्रि 7:00 बजे श्री त्रिमूर्ति हनुमान जी की महा आरती होगी । महा आरती के पश्चात आतिशबाजी व छप्पन भोग लगाया जाएगा। भक्तों के लिए 56 भोग, पेयजल,फलाहारी खिचड़ी, आम रस, व फल फ्रूट की प्रसादी वितरण की व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की गई है। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।

होगी डिजिटल आतिशबाजी

श्री अकेला हनुमान सेवा समिति शुगर मिल जावरा द्वारा क्रास बैंड पर महा आरती व हनुमान चालीसा पाठ के बाद शाम 7 बजे डिजिटल आतिशबाजी होगी । महा आरती के पश्चात महा प्रसादी (सहभोज) की व्यवस्था की गई है, विशाल स्तर पर आयोजित महा प्रसादी में करीब 10 हजार हनुमान भक्तों के आने की संभावना है।

श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर होगा उत्सव

रावण द्वार स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर महा आरती व महा प्रसादी (सहभोज) की व्यवस्था की गई है । श्री रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर उज्जैन से आए चोला विशेषज्ञ ने बहुत शानदार चोला चढ़ाया है । चौरासी बडायला स्थित हनुमान मंदिर पर भी महा आरती होगी।

श्री होरी हनुमान मंदिर पर होंगे आयोजन

हनुमान जन्म उत्सव पर राजस्थान प्रांत के प्रतापगढ़ जिला अंतर्गत ग्राम होरी हनुमान मंदिर व भीमा खेड़ी हनुमान मंदिर में रविवार से तीन दिवसीय मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होकर अपनी मनोकामना पूरी कर रहे हैं।

श्री हनुमान जन्मोत्सव रूट प्लान

जिले में श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से बरवड़ हनुमान मंदिर पर मनाया जाएगा, इस दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया है।

⚫ सैलाना से रतलाम शहर की ओर आने वाले भारी वाहन एवं चार पहिया वाहन हनुमान जयंती पर बरबड हनुमान मंदिर में कार्यक्रम के दौरान सेजावता फंटा होते हुए शहर में जाएंगे

⚫ शिवगढ़ एवं वन विभाग तिराहा से राम मंदिर एवं मेडिकल कॉलेज कि ओर आने वाले भारी वाहन तथा चार पहिया वाहन हनुमान जयंती पर बरबड हनुमान मंदिर में कार्यक्रम के दौरान सैलाना बस स्टैंड, दो बत्ती, फव्वारा चौक, प्रतापनगर ब्रिज, डी-मार्ट, सेजावता होते हुए जाएंगे।

⚫ सैलाना बस स्टैंड से राम मंदिर, मेडिकल कॉलेज कि ओर जाने वाले भारी वाहन तथा चार पहिया वाहन हनुमान जयंती पर बरबड हनुमान मंदिर में कार्यक्रम के दौरान दो बत्ती, फव्वारा चौक, प्रतापनगर ब्रिज, डी-मार्ट होते हुए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *