वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे परीक्षा परिणाम घोषित : मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, सागर संभाग रहा कमजोर -

परीक्षा परिणाम घोषित : मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, सागर संभाग रहा कमजोर

1 min read

प्रदेश में 5वीं का रिजल्ट 90.97%

प्रदेश में 8वीं का रिजल्ट 87.71%

उज्जैन संभाग में कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 81.21 फीसद और कक्षा आठवीं का 86.64%

रतलाम जिले में कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 89.29 प्रतिशत

रतलाम जिले में कक्षा पांचवी का परिणाम 90.14 प्रतिशत

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 23 अप्रैल। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मंगलवार को कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। 5वीं का रिजल्ट 90.97% रहा है। 8वीं का रिजल्ट 87.71% रहा है। इस साल 5वीं कक्षा के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है और 8वीं के मदरसा छात्रों का रिजल्ट 67.40% रहा है। सागर संभाग का परीक्षा परिणाम पांचो आठवीं में कमजोर साबित रहा।

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन संभाग में कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम 81.21 फीसद रहा है। कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 86.64% रहा। वहीं रतलाम जिले में कक्षा पांचवी का परिणाम 90.14 प्रतिशत और कक्षा आठवीं का परीक्षा परिणाम 89.29 प्रतिशत रहा।

5 वीं 4162 विद्यार्थियों को ए प्लस

रतलाम जिले में कक्षा पांचवी का परिणाम 90.14 फीसद रहा। परीक्षा में 24939 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 22479 उत्तीर्ण हुए। 4162 परीक्षार्थियों को ए प्लस मिला है जो की 16.69 फीसद है।

8 वीं 4581 विद्यार्थियों को ए प्लस

इसी तरह कक्षा आठवीं में 20538 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें से 18338 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह परीक्षा परिणाम 89.29 फीसद रहा। इसमें 4581 परीक्षार्थियों को ए प्लस मिला है जो की 22.30% है।

सबसे कम रहा सागर संभाग में कक्षा पांचवी  का परिणाम

भोपाल संभाग में 90.18% बच्चे पास हुए। चंबल में 94.22, ग्वालियर में 91.14, इंदौर में 94.31, जबलपुर 93.99, नर्मदापुरम 93.94, रीवा 89.12, सागर में सबसे कम 83.36, शहडोल में सबसे अधिक 94.74, उज्जैन संभाग में 88.21 बच्चे हुए पास हुए।

सागर संभाग का परीक्षा परिणाम सबसे कम

भोपाल डिवीजन में 88.77%, चंबल में 90.28, ग्वालियर में 88.33, इंदौर में सबसे अधिक 92.80, जबलपुर 90.46, नर्मदापुरम 90.59, रीवा 83.79, सागर में सबसे कम 78.29, शहडोल 87.63, उज्जैन संभाग में 86.64% बच्चे पास हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *