वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : डाक विभाग की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना, मुसीबत में बन रही आर्थिक आधार,  इंदौर रीजन में अब तक जुड़े 1 लाख लोग, बीमा एक सुविधा अनेक -

सामाजिक सरोकार : डाक विभाग की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना, मुसीबत में बन रही आर्थिक आधार,  इंदौर रीजन में अब तक जुड़े 1 लाख लोग, बीमा एक सुविधा अनेक

1 min read

भारतीय डाक विभाग की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल (आईएएस) ने बताया

रेल मेल सर्विस (RMS) काउंटर का समय दो घंटे बढ़ाया

रात 9.30 बजे तक पत्र और पार्सल बुक करने की सुविधा

550 रुपए वार्षिक पर मिलेगा 10 लाख तक का रिस्क कवर

हरमुद्दा
रतलाम, 27 अप्रैल। भारतीय डाक विभाग की पोस्ट मास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल (आईएएस) एक दिवसीय प्रवास के दौरान रतलाम आईं। मीडिया को बताया कि डाक विभाग के माध्यम से संचालित के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना मुसीबत में आर्थिक आधार बन रही है। इंदौर रीजन में अब तक 1 लाख लोग जुड़ चुके हैं। भारतीय डाक विभाग के रतलाम रेलवे स्टेशन स्थित रेल मेल सर्विस (RMS) काउंटर का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। अब यहां रात 9.30 बजे तक पत्र और पार्सल बुक किए जा सकेंगे।

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रीति अग्रवाल

भारतीय डाक विभाग की पोस्ट मास्टर जनरल अग्रवाल (आईएएस) ने मीडिया को बताया कि काउंटर खुलने के समय में दो घंटे की बढ़ोत्तरी के निर्देश दिए। अभी यह काउंटर सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर का काउंटर बंद होने के बाद से शाम 7.30 बजे तक खुला रहता है। इसका समय बढ़ा कर रात 9.30 बजे तक का कर दिया गया है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके।

550 रुपए वार्षिक पर मिलेगा 10 लाख तक का रिस्क कवर

उन्होंने बताया कि 18 से 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति सिर्फ 550 रुपए वार्षिक प्रीमियम अदा कर लाभ ले सकता है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने, स्वास्थ्य जांच और 24×7 चिकित्सकीय परामर्श सहित विभिन्न दुर्घटना लाभ के साथ ही आकस्मिक मृत्यु पर 10 लाख रुपए तक का रिस्क कवर भी है। इसमें आकस्मिक विकलांगता कवर भी 10 लाख रुपए है। इसके अलावा बाल शिक्षा कवर 1 लाख रुपए, बच्चे के विवाह का कवर 50 हजार रुपए, 1 लाख रुपए तक का इलाज, ओपीडी कवर 30 हजार रुपए, अस्थि भंग होने पर 25 हजार रुपए तक का कवर, दुर्घटनावश जलने पर 10 हजार रुपए, कोमाटोज़ 10 हजार रुपए प्रति सप्ताह, अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान (15 दिन तक प्रति दिन) 1 हजार रुपए, मातृत्व दैनिक भर्ती लाभ 1 हजार रुपए जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 40 प्रकार की बीमारियों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा भी है। इंदौर रीजन में अब तक 1 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

सम्मानजनक व्यवहार करने की दी हिदायत

अग्रवाल ने RMS के काउंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ को ग्राहकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की हिदायत दी।

मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

रैली को झंडी दिखाते हुए

भारतीय डाक विभाग रतलाम संभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु प्रतिबद्ध है। ‘चुनाव का पर्व – देश का गर्व’ अभियान के तहत संभाग के पोस्टमैनों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से वाहन रैली निकाली गई। रैली को पोस्ट मास्टर जनरल 2009 बैच की आईएएस अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैज लगाते हुए अग्रवाल

इससे पहले उन्होंने सभी पोस्टमैन को अभियान से जुड़े बैज भी लगाए।  रैली से पूर्व ‘एक वोट का महत्व’ लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। इस दौरान डाक अधीक्षक राजेश कुमावत, सहायक अधीक्षक प्रेमराज मीना, उपसंभागीय निरीक्षक (डाक) इरफान अहमद भी उपस्थित रहे।

फोटो : लगन शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed