चुनावी हलचल : पंचमुखी हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क
⚫ शहर के विभिन्न मार्गो में हुआ जनसंपर्क
⚫ अलकापुरी चौराहे पर हुआ समापन
⚫ सेवा का संकल्प दोहराया श्री भूरिया ने
हरमुद्दा
रतलाम, 9 मई। दीनदयाल नगर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जनसंपर्क अभियान के तहत वाहन रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अलकापुरी पहुंची।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद दीनदयाल नगर से शहर में वाहन रैली के रूप जनसंपर्क की शुरुआत शाम को दीनदयाल से की। दीनदयाल नगर से वाहन रैली के रूप में दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, आबकारी चौराहा, हॉट रोड, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, घास बाजार, डालू मोदी बाजार, पैलेस रोड, मोचीपुरा, शैरानीपुरा, आनंद कॉलोनी होते हुए दो बत्ती, श्रीराम मंदिर हुए अलकापुरी पहुंची, जहां पर समापन हुआ।
यह थे प्रत्याशी के साथ में
कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के आगे कार्यकर्ता व पदाधिकारी दो पहिया वाहनों से चल रहे थे। तो पीछे खुली जीप में कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया के साथ शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, पारस दादा सकलेचा, प्रकाश प्रभु राठौड़, शैलेंद्र सिंह अठाना भी मौजूद थे। मतदाताओं से रूबरू होने के साथ ही भूरिया ने सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि जरूरतमंदों के हक के लिए कांग्रेस ने हमेशा से लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी।
यह चले साथ
प्रदेश महामंत्री यास्मीन शैरानी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, महिला सेवादल अध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, सचेतक आशा रावत, सय्यद वुसत, वरिष्ठ पार्षद वहीद शेरानी, नासिर कुरेशी, सतीश पुरोहित, राकेश झालानी, रजनीकांत व्यास, महीप मिश्रा, राजीव रावत, विशाल डांगी, रामचंद्र धाकड़, शांतु गवली, शीतल सेन, अमर सिंह शेखावत, संगीता काकरिया, हितेश पेमाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मेहमूद शेरानी, प्रदीप राठौड़, राजेश प्रजापत, कविता महावर, निलेश शर्मा, शाबीर हुसैन, फखरुद्दीन मंसूरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।