वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : मुमुक्षु संयम के दीक्षा महोत्सव का श्री गणेश होगा रविवार से -

धर्म संस्कृति : मुमुक्षु संयम के दीक्षा महोत्सव का श्री गणेश होगा रविवार से

1 min read

काटजूनगर श्रीसंघ के बिना तले तीन दिवसीय महोत्सव रविवार से

नौ जून से प्रारंभ होगा दीक्षा महोत्सव

11 जून को निकलेगी वर्षीदान रथयात्रा

हजारों की साक्षी में होगी 12 जून को दीक्षा

पालरेचा परिवार ने की विनती

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जून। शहर के काटजूनगर निवासी दवा व्यवसायी प्रवीण-कविता पालरेचा के पुत्र मुमुक्षु संयम पालरेचा 12 जून को संयम पथ पर अग्रसर होंगे। दीक्षा से पहले जगह-जगह धार्मिक आयोजन के साथ मुमुक्षु व स्वजन का बहुमान किया जा रहा है। इसी कड़ी में काटजू नगर श्रीसंघ के तत्वावधान में दो जून से उज्ज्वल बेला (तीन दिवसीय महोत्सव) का श्री गणेश रविवार से होगा।बंधु बेलड़ी शिष्यरत्न से प्रवज्या स्वीकार करने जा रहे मुमुक्षु संयम पालरेचा ने पिछले दिनों पू.आ.श्री जिन-हेमचन्द्रसागर सूरीश्वर जी म.सा. के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया । मुमुक्षु के माता पिता श्रीमती कविता प्रवीण पालरेचा ने पूज्य श्री को काम्बली भेट कर दीक्षा में निश्रा प्रदान करने की विनती की।

दीक्षा महोत्सव बंधु बेलड़ी आचार्य भगवंत के शिष्य गणिवर्य पद्मचंद्र सागरजी, आनंदचंद्र सागरजी, मुनि ऋषभचंद्र सागरजी, चारित्रचंद्र सागरजी, उत्सवचंद्र सागरजी, सुव्रतचंद्र सागरजी, शांतिचंद्र सागरजी, पुण्यचंद्र सागरजी, श्रीचंद्र सागरजी, बाल मुनि आदित्यचंद्र सागरजी, साध्वी अमिपूर्णा श्रीजी, राजरत्ना श्रीजी, अर्चित गुणा श्रीजी, स्वर्ण ज्योति श्रीजी, रम्य कीर्ति श्रीजी, निरागयशा श्रीजी, मोक्ष ज्योति श्रीजी, मेघ वर्षा श्रीजी, रत्न रिद्धि श्रीजी, शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी आदि की निश्रा में होगा।

बंधु बेलड़ी आचार्य श्री से रतलाम पधारने की मुमुक्षु संयम पालरेचा परिवार की विनती

⚫ म.प्र. के रतलाम में 12 जून को बंधु बेलड़ी शिष्यरत्न से प्रवज्या स्वीकार करने जा रहे मुमुक्षु संयम पालरेचा ने पिछले दिनों पू.आ.श्री जिन-हेमचन्द्रसागर सूरीश्वर जी म.सा. के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया । मुमुक्षु के माता पिता श्रीमती कविता प्रवीण पालरेचा ने पूज्य श्री को काम्बली भेट कर दीक्षा में निश्रा प्रदान करने की विनती की।

⚫ रतलाम में दीक्षा महोत्सव की शुरुआत वैशाख वदी 11 रविवार 2 जून से होने जा रही है । मंगल निश्रा.. पू.गणि श्री पदमचन्द्रसागर जी म.सा, पू.गणि श्री आनंदचन्द्रसागर जी म.सा.आदि विशाल श्रमण श्रमणी वृन्द प्रदान करेंगे।

⚫ प्रथम त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत रविवार को प्रवीण पालरेचा के निवास काटजू नगर से श्री मृदुल धाम काटजू नगर में गुरुदेवश्री का मंगल प्रवेश, प्रवचन एवं संध्या भक्ति रखी गई है ।

⚫ दो जून को सुबह 7:30 बजे काटजूनगर स्थित प्रवीण पालरेचा के निवास पर नवकारसी का आयोजन होगा। सुबह नौ बजे निवास से गुरु-भगवंतों का मंगल प्रवेश होगा। मंगल प्रवेश का चल समारोह प्रमुख मार्ग से होकर काटजूनगर श्री मृदुल धाम पहुंचेगा। यहां ‘कसाई से भयंकर है कषाय’ विषय पर प्रवचन होंगे। रात आठ बजे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इसमें मोहित श्रीमाल प्रस्तुति देंगे।

⚫ तीन जून को सुबह आठ बजे श्री आनंद सागर सूरी अभिषेक मंडल देपालपुर द्वारा शक्रस्तव अभिषेक किया जाएगा। इसके लाभार्थी धापूबाई-सागरमल सिसोदिया, विनोदकुमार-ललिता, मणिकुमार-चंदनबाला, हार्दिक-दीपाली, मयूर, ऋषभ-अंजलि, अपेक्षा, तिलक-लब्धि, मितांश व सिसोदिया परिवार है। रात आठ बजे समकित परिवार द्वारा महापूजा और भक्ति का आयोजन किया जाएगा।

⚫ चार जून को सुबह नौ बजे प्रवचन, रात आठ बजे महिला चौवीसी का आयोजन होगा। पांच जून को सुबह आठ बजे हनुमान रुंडी के पीछे करमचंदजी उपाश्रय में कुंभ स्थापना होगी। यहां आठ जून तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से ‘चार चाबी खुशियों की’ विषय पर प्रवचनमाला का आयोजन होगा।

नौ जून से प्रारंभ होगा दीक्षा महोत्सव

नौ जून से दीक्षा महोत्सव की शुरुआत होगी। इस दिन बकराशाला-गोशाला त्रिवेणी रोड पर सुबह सात बजे जीवदया से विरती पथ अनुमोदनार्थ दीक्षार्थी का बहुमान व वायणा का आयोजन होगा। सुबह नौ बजे से करमचंदजी उपाश्रय में 54 जोड़ों द्वारा श्री शांति स्नात्र महापूजन किया जाएगा। विधिकारक रमेश भाई पाटन और संगीतकार मनीष भाई रहेंगे। दोपहर तीन बजे रतलाम की समस्त पाठशालाओं द्वारा हनुमान रुंडी पर सात स्वरों से बहती… संयम की सरगम अद्भुत प्रस्तुति दी जाएगी। इसके लाभार्थी वर्दीचंद, शैतानमल, संतोषकुमार पंवार रिंगनोद रहेंगे। रात्रि आठ बजे संयम का रंग चौबीसी के संग का आयोजन होगा।

⚫ 10 जून को सुबह 7:30 बजे नवकारसी होगी। 8:45 बजे आचार्य देव जिनचंद्र सागर सूरी विरती वाटिका आगमोद्धारक नगरी का उद्घाटन होगा। इसके लाभार्थी सीता बेन कांतिलाल शाह परिवार अनावल वाला रहेंगे। सुबह नौ बजे से सद्गुरु सत कीर्तन उत्सव होगा। दोपहर दो बजे शौर्य का शिलालेख संयम वस्त्र रंगोत्सव का आयोजन होगा। रात आठ बजे संयम नाद्…संयम संवाद का आयोजन होगा। सभी आयोजन आगमोद्धारक नगरी सिद्धि विनायक कालोनी दीनदयाल नगर में होंगे।

⚫ 11 जून को सुबह 7:30 बजे नीमचौक स्थानक के पास नवकारसी होगी। इसके लाभार्थी अभयकुमार-कुसुम, अरुण कुमार-आशा, अचल-श्वेता, नवरत्न-आशिता, ग्रंथ, ग्यानव बोहरा रहेंगे। सुबह नौ बजे सुविधिनाथ मंदिर के पास धानमंडी से वर्षीदान यात्रा निकलेगी, जो प्रमुख मार्गों से होकर सिद्धि विनायक कालोनी पहुंचेगी। वर्षीदान रथयात्रा का लाभ जीव मैत्री परिवार ने लिया है। दोपहर 12.39 बजे प्रीतिदान (आनंद की घड़ी आई), दोपहर तीन बजे अंतिम वायणा-केवल से कैवल्य की ओर का आयोजन होगा। रात्रि 8:30 बजे आनंद की घड़ी आई सखी रे आज आनंद की घड़ी आई आयोजन होगा। संवेदनाकार प्रवीण गुरुजी और संगीतकार पर्व जैन नवकार परिवार इंदौर रहेंगे।

⚫ 12 जून को सुबह 7:30 बजे नवकारसी होगी। इसके लाभार्थी सैलाना के पूर्व राज परिवार के विक्रमसिंह-चंद्राकुमारी, दिव्यराजसिंह-जयाथ्मिका, आद्रेजा रहेंगे। सुबह आठ बजे से परमानंदी प्रव्रज्या प्रारंभ होगी। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप अतिथि रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *