उपलब्धि सरोकार : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर, हितग्राहियों को मिलता है बिना ब्याज के ऋण 10 से 50 हजार तक
⚫ 29 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का था लक्ष्य
⚫ 93.64% लक्ष्य किया हासिल
⚫ पहले ऋण चुकाने पर दो गुणा और 5 गुणा भी मिलता है ऋण
हरमुद्दा
रतलाम, 21 जून। प्रधानमंत्री स्वानिधि निधि योजना क्रियान्वयन में कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में रतलाम जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। 29 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य था जिसके विरुद्ध 93.64 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है योजना के तहत पहले ऋण चुकाने के पश्चात दो गुणा और वह चुकाने के पश्चात 5 गुना ऋण दिया जाता है।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक ने बताया कि जिले को अब तक मिले लक्ष्य 29 हजार 84 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 27 हजार 234 हितग्राही लाभान्वित किए जा चुके हैं, जो कि लक्ष्य का 93.64 प्रतिशत है।
बिना ब्याज के मिलता है ऋण
इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा स्ट्रीट वेंडर, फेरी लगाकर धंधा करने वाले व्यक्तियों को उनके व्यवसाय के उन्नयन के लिए बैंक के माध्यम से प्रथम बार में 10 हज़ार रुपए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसे समय सीमा में चुकाने के पश्चात 20 हज़ार रुपए का ऋण तथा इसको समय सीमा में चुकाने के पश्चात 50 हज़ार रुपए का ऋण बगैर ब्याज के उपलब्ध करवाया जाता हैं।
1000 से अधिक को दिया 50000 का ऋण
रतलाम जिले में 10 हज़ार रुपए ऋण योजना में 20 हजार 284 लक्ष्य के विरुद्ध 18 हजार 158 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार 20 हजार रुपए ऋण योजना में 7 हजार 45 के लक्ष्य के विरुद्ध 7 हजार 693 हितग्राहियों को तथा 50 हजार रुपए ऋण योजना में 1 हजार 755 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध 1 हजार 383 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।