वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे शिक्षा परीक्षा : पहले सीख रहे मैदानी कर्मचारी, फिर दे रहे परीक्षा -

शिक्षा परीक्षा : पहले सीख रहे मैदानी कर्मचारी, फिर दे रहे परीक्षा

मिशन न्यूट्रिशन अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

हर बेच में दे रहे हैं 700 विद्यार्थी परीक्षा

अब तक 21 सौ ने ले ली शिक्षा और दे दी परीक्षा

हरमुद्दा
रतलाम 21 जून। जिले में ग्लोबल व्हील फाउंडेशन एवं आईआईटी मुंबई के सहयोग से मिशन न्यूट्रिशन प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा पोषण संबंधी वीडियो देखने के उपरांत ऑनलाइन परीक्षा दी जा रही है। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान 700 विद्यार्थी प्रति बेच के मान से कल 3 बेच में लगभग 2100 स्वास्थ्य कर्मियों ने परीक्षा दी।

जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कलेक्टर  राजेश बाथम ने किया। कलेक्टर ने सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।  मिशन पोषण के अंतर्गत बेहतर कार्य कर जिले में पोषण संबंधी सूचकांक में सकारात्मक सुधार लाने के लिए कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉक्टर एस.सागर, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली आदि उपस्थित रहें।

उल्लेखनीय है कि मैदानी कार्यकर्ता प्रशिक्षण परीक्षा देने के उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे तथा मैदानी क्षेत्र में आमजन को पोषण संबंधी परामर्श एवं स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेंगे। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज के विभिन्न नर्सिंग सिस्टर, ट्यूटर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *