रोजगार के अवसर : कई राज्यों में निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि नियमित पदों पर करेंगे भर्ती

जिला स्तरीय रोजगार मेला 25 जून को

आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक पढ़ने वालों को मिलेंगे नौकरी

शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ मौजूद रहे अभिलाषी

हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 जून को शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर रखा गया है। रोजगार मेले में 10 से 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भर्ती किया जाएगा नौकरी के अभिलाषी युवक की युक्तियां शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर रोजगार मेले में मौजूद रहे।

जिला रोजगार अधिकारी  यू.पी. अहिरवार ने बताया कि मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, प्राचार्य, व्याख्याता, ट्रेनी, हेल्पर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, सुपरवाईजर, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, अकाउण्टेंट, लाइब्रेरियन, लेबर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण से स्नातकोत्तर तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

कई राज्यों के प्रतिनिधि आएंगे रोजगार देने

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में टाईगर सिक्यूरिटी, जी.आर इण्डस्टीज, मारूती मेंटेनेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम, एक्सिस बैंक गुडगांव, माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाडा, जील फैशन वियर प्रा. लि. बदनावर, स्काई इंटरप्राइजेस, जस्ट डॉयल, अभिषेक ब्रिक इंदौर, एस.आई.एस सिक्योरिटी नीमच, रीचीम प्रा.लि. वडोदरा गुजरात आदि है।

जरूरी दस्तावेज के साथ रहे मौजूद

इच्छुक आवेदक 25 जून को प्रातः 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *