वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : राष्ट्रीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं संगोष्ठी शुरू, देशभर से आए विद्वजन -

धर्म संस्कृति : राष्ट्रीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं संगोष्ठी शुरू, देशभर से आए विद्वजन

सहजयोग परिवार के बैनर तले आयोजन

वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या संवाद हीनता

विश्व कल्याण की कामना में हुआ हवन

मधुर भजनों ने किया भाव विभोर

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अगस्त। सहजयोग परिवार, रतलाम के तीन दिवसीय राष्ट्रीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव एव संगोष्ठी का प्रातः 11 बजे ध्यान,परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। देशभर से आए विद्वजनों ने प्रेरक विचार व्यक्त किए। विश्व कल्याण की कामना में हवन किया गया। मधुर भजनों ने भाव विभोर कर दिया।

सहज योग परिवार के ब्रजराज ब्रज ने हरमुद्दा को बताया कि सहजयोग नेशनल ट्रस्ट,नई दिल्ली की उपाध्यक्ष सुश्री सोनाली भट्टाचार्य (रायपुर), सह उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत (देहरादून), कोषाध्यक्ष एस एल गुप्ता (दिल्ली),सह कोषाध्यक्ष सोहनलाल भल्ला (गुड़गांव), मध्यप्रदेश राज्य समन्वयक अमित गोयल (उज्जैन),पूर्व ट्रस्टी गण जय करण चौधरी (दिल्ली),श्री चंद चौधरी (जयपुर),पूर्व राज्य समन्वयक दीपक गोखले (महू), महेंद्र व्यास (रतलाम) आदि उपस्थित रहे।

वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या संवाद हीनता

मध्यप्रदेश के राज्य समन्वयक अमित गोयल ने स्वागत उद्बोधन में देश विदेश आए हजारों धर्म प्रेमी साधकों का आत्मीय स्वागत करते हुए वर्तमान दौर में संवाद हीनता से उपजी समस्याओं से से बचने के लिए घर, परिवार, समाज में प्रेम पूर्वक संवाद के महत्व को बताया। आयुष गुप्ता (शाजापुर) ने सहजयोग में सोशल मीडिया की भूमिका एवं रवि राज यादव (बड़नगर) ने स्कूली बच्चों को योग कराने की सरल विधि के बारे में बताया।

विश्व कल्याण की कामना में हुआ हवन

सुश्री सोनाली भट्टाचार्य ने नारी शक्ति के महत्व एवं बच्चों के विकास में पालकों की भूमिका पर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के माध्यम से सुंदर टिप्स दिए।
शाम 5 बजे विशाल जनसमूह की उपस्थिति में विश्व शांति एवं सबके कल्याण की कामना के साथ हवन का आयोजन हुआ।

मधुर भजनों ने किया भाव विभोर

रात्रि में भजन गायक मुखीराम (नोएडा), डॉक्टर राजेश शर्मा (यमुनानगर), श्रीमती सीमा शर्मा (जयपुर) सुमधुर भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया। रतलाम की बालिकाओं सिद्धी वर्मा एवं श्रद्धा राठौर ने श्री गणेश स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने आनंदित कर दिया।

इनका रहा सक्रिय सहयोग

रतलाम के साधक जयदेव गोस्वामी, अमरसिंह राठौर, विरेन्द्र विज,संजय मजावदिया, संदीप शर्मा, संजय सिंह सिसौदिया, श्रीमती शुभ्रा आचार्य, राधा पालीवाल, कविता वर्मा, रेखा राठौर, शालिनी सकपाल, सीमा सोलंकी, सिंधु गोयल आदि व्यवस्था संभालने में लगे हैं। सभी सत्रों का संचालन प्रदीप रस्सै (रतलाम) मनीष तिवारी (ग्वालियर) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *