वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उपलब्धि सरोकार : खेलों के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल है कृतज्ञा -

उपलब्धि सरोकार : खेलों के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल है कृतज्ञा

1 min read

बी ए द्वितीय वर्ष में 8.55 एसजीपीए अंक प्राप्त कर मेरिट में पाया स्थान

2022-2024 के दोनों सत्र की पहली महिला एथलीट

हरमुद्दा
रतलाम, 26 सितंबर। शहर का नाम एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर नाम रोशन करने वाली कृतज्ञा शर्मा पिता राकेश शर्मा पढ़ाई में भी अव्वल है। शहर के अग्रणी कालेज प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस की विद्यार्थी कृतज्ञा ने विक्रम यूनिवर्सिटी के बी ए द्वितीय वर्ष में 8.55 एसजीपीए अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है की खेलों इंडिया स्कूल गेम्स में मध्यप्रदेश का एवं यूनिवर्सिटी गेम्स में एथलेटिक्स में आल इंडिया के लिए क्वालीफाई करने वाली कृतज्ञा शर्मा 2022-2024 के दोनों सत्र की पहली महिला एथलीट है।

शुभचिंतकों ने की उज्जवल भविष्य की कामना

कृतज्ञा शर्मा की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य वाय के मिश्रा, डॉ. राजेश शर्मा, खेल अधिकारी रुपेन्द्र फारसवान , मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान, दीपेन्द्र सिंह ठाकुर ज़िला संयोजक, महेंद्र सिंह सोलंकी ज़िला क्रीड़ा अधिकारी, क्रीड़ा भारती के सचिव एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अनुज शर्मा, धीरज शर्मा, प्रीति सोलंकी, कृष्ण गोपाल वासनवाल, दीक्षा नागौरी, हेमा निरंजनी, पूनम निरंजनी, राजेश कोठारी, महेंद्र शुक्ला ,वीरेंद्र गुर्जर, जनक नांगल, गोपाल शर्मा, नवीन व्यास, गोपाल राठी, आशीष डागा, निमित शर्मा, राहुल परमार, प्रवेश परमार, ललिता चौहान, नवीन पवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *