धर्म संस्कृति : आकर्षक झांकियों के साथ निकाला प्रतिमाओं का चल समारोह
⚫ श्री चंद्र प्रभु जिनालय से मूर्ति अनावरण व हुआ प्रथम तिलक दान
⚫ चल समारोह में आगे आगे जैन बेंड पर गूंज रही थी जिनवाणी
⚫ रास्ते में समाज जनों ने नाचते गाते विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
हरमुद्दा
रतलाम, 17 अक्टूबर। मूल नायक आदिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ, सीमंधर स्वामी, विधि नायक श्री नेमिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान की मूर्तियां का चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया। चल समारोह में आगे आगे जैन बेंड पर जिनवाणी गूंज रही थी वहीं समाज की आकर्षक झांकियां शामिल थी। महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। शहर के गणमान्य जनों ने प्रतिमा चल समारोह का स्वागत सम्मान किया।
अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा एवं सचिव जिनेंद्र पाटनी ने बताया कि श्री आदिनाथ कुंद कुंद कहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति सकल दिगंबर जैन सकल समाज व श्री तत्त्व लहर महिला मंडल के तत्वावधान में नगर में नेमिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव तथा श्री राम मोहल्ला स्थित नवीन मंदिर में मूर्तियों की स्थापना होगी। जिसके तहत गुरुवार की सुबह रोड स्थित श्री चंद्र प्रभु जिनालय से मूर्ति अनावरण व प्रथम तिलक दान हुआ।
विभिन्न मार्गो से निकला चल समारोह
61 इंच की मूल नायक आदिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ, सीमंधर स्वामी, विधि नायक श्री नेमिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान, पार्श्वनाथ भगवान की मूर्तियां का चल समारोह निकाला गया। चल समारोह दो बत्ती, न्यू रोड, लोकेन्द्र टॉकीज, शहीद चौक, धानमंडी, गणेश देवरी, बजाज खाना, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल से श्री राम मोहल्ला स्थित निर्माणाधीन मंदिर पहुंचा।
गणमान्य जनों ने किया स्वागत सम्मान
चल समारोह का रास्ते में महापौर प्रहलाद पटेल, एसपी अमित कुमार, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, वरुण पोरवाल, निमिष व्यास, रितेश नाथ, रामबाबू शर्मा, गौरव जाट, फैयाज मंसूरी, शांतिलाल वर्मा, कमल जैन सहित सैकड़ो नागरिको ने भगवान के दर्शन किए व पूजन किया। रास्ते में समाज जनों ने नाचते गाते विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान लाभार्थी आनंद कुमार अजमेरा व राजेश विनायक परिवार, महेंद्र कुमार, ओम दिलीप मोठीया परिवार, शांतिलाल प्रमोद पाटनी परिवार, संजय निर्मल गोधा परिवार, उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, सुशील अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, गौरव अजमेरा, भरत पाटनी, प्रीति गोधा, मेघना बड़जात्या, आभा अजमेरा, कमलेश पापरीवाल सहित समाजजन मौजूद थे।