सामाजिक सरोकार : नहीं मिले परिजन तो तीन दिन बाद किया लावारिस का जन सहयोग से अंतिम संस्कार

श्री कालिका माता मंदिर परिसर से मिला था व्यक्ति मृत

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रयास हुआ अंतिम संस्कार

हरमुद्दा
रतलाम, 30 अक्टूबर। धनतेरस पर लावारिस का अंतिम संस्कार  काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सदस्यों द्वारा दी गई राशि से करवाया गया। तीन दिन पहले श्री कालिका माता मंदिर क्षेत्र से व्यक्ति मृत अवस्था में मिला था परिजनों की तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला।

काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात पुरुष उम्र 65-70 वर्ष को श्री कालिका माता से मृत अवस्था में 26 अक्टूबर को लाया गया था। स्टेशन रोड पुलिस थाना के द्वारा मृतक के परिवार जनों की तीन दिन खोजबीन की गई, परंतु परिवारजन नहीं मिलने पर उन्होंने समाजसेवी काकानी से अंतिम संस्कार के लिए संपर्क किया। काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सेवा सहयोगी परिवार द्वारा दी गई राशि से अंतिम संस्कार किया गया।

पुष्पांजलि अर्पित

समाजसेवी काकानी ने बताया कि अंतिम संस्कार भक्तन की बावड़ी पर विधि विधान से मुंबई निवासी संजीव मोहनलाल काबरा द्वारा प्रदत्त राशि से करने के पश्चात समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ, जिला रोगी कल्याण समिति एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से स्टेशन रोड  थाने के सहायक उप निरीक्षक बबलू डागा, दीपक गर्ग, हिमांशु खत्री, मनोजभाई, मंगल भाई एवं समाजसेवी गोविंद काकानी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *