वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कार्रवाई में लापरवाही : सिगरेट महंगी देने की बात पर दुकानदार से हुआ विवाद, 9 में से एक युवक लापता, पुलिस की लापरवाही, एसपी ने किया चौकी प्रभारी को सस्पेंड -

कार्रवाई में लापरवाही : सिगरेट महंगी देने की बात पर दुकानदार से हुआ विवाद, 9 में से एक युवक लापता, पुलिस की लापरवाही, एसपी ने किया चौकी प्रभारी को सस्पेंड

1 min read

किराना दुकान संचालक के साथियों के साथ पहुंचा ढाबे पर

युवकों के साथ की मार पिटाई, सभी भागे जान बचाकर

इस घटनाक्रम में लोकेश हो गया लापता

दोस्तों ने काफी समय ढूंढा मगर नहीं मिला लोकेश, बताया भाई को

एस आई टी गठित कर जांच एडिशनल एसपी को सौपी

हरमुद्दा
रतलाम 5 नवंबर। जिले के ढोढर आए नौ युवकों का परवलिया में स्थानीय दुकान संचालक सिगरेट महंगी देने के मुद्दे पर विवाद हुआ विवाद के बाद नौबत मारपीट तक आ गई। इसमें खास बात यह है कि मारपीट के बाद एक युवक के लापता हो गया। चौकी प्रभारी की लापरवाही पूर्ण कार्रवाई पर एसपी अमित कुमार ने लापरवाही बरतने पर ढोढर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एस आई टी गठित कर जांच एडिशनल एसपी राकेश खाखा को सौपी है।

लापता लोकेश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उज्जैन निवासी सोमिक, रोहित, लोकेश, आनन्द, लखन, गोलु, गड्डु, कार्तिक, सौरभ 1 नवंबर की रात करीब 8 बजे ढोढर स्थित परवलिया बांछडा डेरा पहुंचे थे। यहां किराना दुकान संचालक यश चौहान से सिगरेट खरीदने के दौरान सिगरेट महंगी देने की बात को लेकर लोकेश तथा सोमिक के साथ दुकान संचालक से विवाद और झूमा झटकी हुई थी।

दोस्तों ने ढूंढा तीन-चार घंटे तक लोकेश को

सोमिक ने दुकान संचालक यश को चाकू दिखाकर डराया था और वहां से दोनों निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ ठाकुर ढाबा परवलिया में खाना खाने चले गए थे। जहां कुछ देर बाद लगभग रात 9 बजे दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ तीन-चार बाइक पर पहुंचे और मारपीट करने लगे। उज्जैन से आए सभी लड़के जान बचाने के लिए फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की तरफ भागने लगे। इस दौरान लोकेश कहीं गुम हो गया और शेष सभी साथी लोकेश को 3-4 घंटे तलाशने के बाद उज्जैन वापस चले गए और घटना की जानकारी लोकेश के भाई को दी।

चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या निलंबित

लोकेश के भाई फरियादी रोहित ने पुलिस चौकी पर आकर लापता होने के साथ ही मारपीट की जानकारी भी ढोढर चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या को दी थी, लेकिन ढोढर चौकी प्रभारी ने सिर्फ गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया। इस बात की जानकारी जब सोमवार को एसपी अमित कुमार को मिली, तो उन्होंने अपने स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल करवाई। मारपीट की जानकारी मिलने पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने ने पर तत्काल एक्शन लेते हुए ढोढर चौकी प्रभारी को निलंबित भी कर दिया।

डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से रात में ही युवक की सर्चिग शुरू

जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा के साथ स्वयं परवलिया पहुंचे और मौके का निरीक्षण करते हुए युवक की तलाश के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ ही डॉग स्क्वाड और ड्रोन की मदद से रात में ही युवक की सर्चिग शुरू करवाई। अभी भी युवक की तलाश जारी है। इस मामले में जांच के लिए एसपी ने एस आई टी का भी गठन किया है।

सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसपी अमित कुमार ने बताया कि विवाद और मारपीट के मामले में सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स और ड्रोन की मदद से लगातार लापता युवक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed