सामाजिक सरोकार : नव नियुक्त डाक सहायक सीख रहे हैं काम करने के तौर तरीके, हो रहे हैं काम में दक्ष
⚫ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए योजनाएं : कुमावत
⚫ 56 दिवसीय प्रशिक्षण 18 नवंबर को होगा पूरा
⚫ तीन जिलों के डाक सहायक 24 सितंबर से ले रहे हैं प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 13 नवंबर। संभागीय डाक प्रशिक्षण केंद्र में 24 सितंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक नव नियुक्त डाक सहायकों का 56 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नव नियुक्त सहायकों को डाक विभाग की योजनाओं, कार्यप्रणाली, सॉफ्टवेयर एवं संसाधनों के उपयोग में दक्ष बनाना है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रशिक्षुओं ने रतलाम प्रधान डाकघर का दौरा किया, जहां उन्हें डाकघर की विभिन्न योजनाओं और कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रतलाम अधीक्षक डाकघर राजेश कुमावत ने नव नियुक्त सहायकों को आह्वान किया कि वे विभाग की सभी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें और सदैव विभाग के कार्यों के प्रति तत्पर रहें।
तीन जिलों के प्रशिक्षु हैं शामिल प्रशिक्षण में
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी, प्रशिक्षक रतलाम संभागीय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों के डाक सहायक शामिल हैं, जिन्हें विभागीय नियमों, तकनीकी दक्षताओं और ग्राहक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है।