पुलिस कार्रवाई : करोड़ों का सोना लेकर फरार होने वाले जीवन सोनी का एक और सहयोगी गिरफ्तार
⚫ 8 अक्टूबर को जीवन सोनी फरार हुआ था 3 करोड़ के गहने लेकर
⚫ इसके पहले चार सहयोगियों को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
⚫ कई दुकानों से जेवर लेकर हुआ है जीवन सोनी फरार
हरमुद्दा
रतलाम, 24 नवंबर। 3 करोड़ का सोना लेकर फरार होने वाले जीवन सोने के एक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस में पहले ही चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी जीवन सोनी को तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है। उल्लेखनीय की सराफा एसोसिएशन रतलाम ने जीवन सोनी पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया है।
पुलिस टीम को मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्यों, आदि के आधार पर फरार आरोपी की जीवन सोनी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जीवन सोनी की चल अचल संपत्ति की जानकारी निकालने, लुक आउट नोटिस जारी करने हेतु वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
टीपू सुल्तान को किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा जीवन सोनी को फरार होने में सहयोग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण में सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर चौपाल सागर महू रोड़ रतलाम से आरोपी जीवन सोनी को रतलाम से अपनी पीकप में बैठाकर महिदपुर जिला उज्जैन में छोड़ने वाले आरोपी टीपू सुल्तान पिता अली नियारगर उम्र 32 साल निवासी अशोक नगर रतलाम को पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी को सर्किल जेल रतलाम में भेजा गया है। मुख्य आरोपी जीवन सोनी तलाश हेतु टीम को जिला उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर तरफ भेजी गई है।
शशांक पुरोहित ने करवाई थी रिपोर्ट दर्ज
चाँदनी चौक रतलाम से फरीयादी शंशाक पुरोहित पिता अनिल पुरोहित निवासी हनुमान रुण्डी रतलाम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। 8 अक्टूबर 24 दिन में करीबन 01.15 बजे भाविका ज्वेलर्स का संचालक जीवन सोनी मेरे पास आया और बोला की ग्राहक को सोने के चेन दिखाने के नाम पर 21 सोने की चैन वजनी करीबन 700/- ग्राम एवं अन्य व्यापारी नक्षत्र अनार्मेंट के संचालक आशु पामेचा मारुती , नंदन ज्वेलर्स के संचालक सुनील पोरवाल , न्यु मारुती नंदन ज्वेलर्स के संचालक मयंक पोरवाल , राधे ज्वेलर्स के संचालक कान्हा राठौर , के.डी.ज्वेलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल एंव सौभाग्यमल बसंतीलाल सभी ज्वेलर्स रतलाम के सोने के जेवरात ग्राहको को दिखाने के नाम पर सोना लेकर हडप कर अमानत मे खयानत करके भाग गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 539/24 धारा 316(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
अब तक पुलिस इनको कर चुकी है गिरफ्तार
⚫ सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनु पिता बाबुलाल सोनी उम्र 42 साल नि. माकडोन उज्जैन।
⚫ पंकज सोनी पिता बाबुलाल सोनी उम्र 35 साल नि. माकडोन उज्जैन।
⚫ कृष्णकान्त उर्फ पंकज सोनी पिता केवलदास सोनी उम्र 34 साल नि. कडोदीया थाना माकडोन उज्जैन।
⚫ आशीष पिता चेतन कुमार सोनी उम्र 32 साल नि. श्रीराम मंदिर चौक गुलाना थाना सलसई जिला शाजापुर