उपलब्धि सरोकार : विक्रम विश्वविद्यालय के संभागीय युवा उत्सव में रतलाम रहा उपविजेता

22 में से 15 विधाओं में रहा उपविजेता रतलाम

सात जिलों के 450 प्रतिभागी हुए शामिल

कन्या महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य सुरेश कटारिया ने कहा – असफलता से घबराएं नहीं निरंतर प्रयासरत रहते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करें

पश्चिम क्षेत्र युवा उत्सव 26 नवंबर से

विजेताओं को किया पुरस्कृत

हरमुद्दा
रतलाम, 25 नवंबर। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागृह में दो दिवसीय संभागीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ाने एवं उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में रतलाम जिले के प्रतिभागियों ने 22 विधाओं में से लगभग 15 विधाओं में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. गोपाल शर्मा तथा अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। विभिन्न विधाओं में अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने रतलाम जिले का परचम लहराया। संभागीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के सात जिलों के लगभग 450 प्रतिभागियों ने शिरकत की। विजेता प्रतिभागियों को समापन समारोह में मुख्य अतिथि अनिल जैन (विधायक उज्जैन क्षेत्र) ने पुरस्कृत कर अपनी शुभकामनाएं दी।

जीवन की चलने वाली सतत प्रक्रिया हार जीत

छात्राओं की इस उपलब्धि पर शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत जीवन की सतत चलने वाली प्रक्रिया है इससे विचलित ना होते हुए हमें निरंतर प्रयासरत रहते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए । सफलता अवश्य आपके कदमों में होगी।

पश्चिम क्षेत्र युवा उत्सव 26 नवंबर से


युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर बी. वर्षा ने युवा विजेता छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संभाग स्तर पर प्रथम चयनित प्रतिभागी 26 से 30 नवम्बर 2024 तक हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में आयोजित पश्चिम क्षेत्र युवा उत्सव तथा दिनांक 16 दिसंबर से 18 दिसम्बर 2024 तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

छात्राओं को दी बधाई

छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ अनामिका सारस्वत, डॉ. नेहा पंडित, डॉ. वी.एस. बामनिया, डॉ. रोहित चावरे, प्रोफेसर रवि राज विश्वकर्मा, डॉ. स्वर्णलता ठन्ना सहित महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी।


प्रतियोगिताओं के परिणाम पर एक नजर

⚫ एकल नृत्य में शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम द्वितीय।

⚫ समूह लोक नृत्य में शासकीय महाविद्यालय सैलाना तृतीय।

⚫ स्वांग शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम द्वितीय।

⚫ मूर्ति शिल्प शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम तृतीय।

⚫ कोलाज शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वितीय।

⚫ रंगोली श्री अरिहंत महाविद्यालय रतलाम द्वितीय।

⚫ वाद विवाद (पक्ष) शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम प्रथम।

⚫ वाद विवाद (विपक्ष) भगत सिंह महाविद्यालय जावरा द्वितीय।

⚫ भारतीय सुगम संगीत भगत सिंह महाविद्यालय जावरा द्वितीय।

⚫ भारतीय समूह गान शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम तृतीया।

⚫ एकल पाश्चात्य गायन अरिहंत महाविद्यालय रतलाम द्वितीय।

⚫ एकल शास्त्रीय गायन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम तृतीय।

⚫ एकल वादन परकुशन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम द्वितीय।

⚫ एकल वादन नॉन परकुशन शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम द्वितीय विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *