सामाजिक सरोकार : हम सब मिलकर शिक्षा के स्तर को ले जाएंगे उच्चतम स्तर पर

नवागत बीआरसी प्रणव द्विवेदी ने कहा

नवागत रतलाम बीआरसी का ‘आजाद अध्यापक शिक्षक संघ’ ने किया स्वागत

हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। संघ एवं शिक्षकों के प्रति उनका सदैव सकारात्मक व्यवहार रहेगा। यह भी कहा कि हम सब मिलकर रतलाम के शिक्षा के स्तर को उच्चतम स्तर पर ले जाएंगे।

यह बात नवागत बीआरसी प्रणय द्विवेदी ने कही। श्री द्विवेदी का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम के बीआरसी नवागत बीआरसी  प्रणव द्विवेदी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उनसे मुलाकात कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन बीआरसी विवेक नागर के निलंबन से रिक्त पद हुआ था। प्रतिनिधि मंडल ने नवागत बीआरसी श्री द्विवेदी को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया जिस पर नवागत बीआरसी ने सभी प्रतिनिधि मंडल का आभार प्रकट किया।

महिला मंडल पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य स्वागत करते हुए

यह थे प्रतिनिधिमंडल में

प्रतिनिधि मंडल में संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या जैन, जिला संगठन मंत्री हरिराम जाटवा एवं कमला शंकर शर्मा, जिला महामंत्री मनन कपूर, जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह राठौर, महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष नीता पुरोहित, जनशिक्षक मंजूबाला पांचाल, जनशिक्षक सारिका व्यास, बीएसी भूपेंद्र सिसोदिया, पुष्पा रावल, नीलिमा सोहनी, शोभा शेर, ललिता कुशवाहा, भास्कर बाथम, पवनेंद्र रावत, युगल किशोर पाल आदि अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *