तस्कर के खिलाफ कार्रवाई : 50 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक गिरफ्तार

मिली ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपए

ड्रग्स के साथ 5 लाख की कार जब्त

संलिप्त अन्य आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली ड्रग्स की कीमत डेढ़ लाख रुपए है।  इसके साथ ही पुलिस ने कार भी जब्त की किया है, जिसकी कीमत ₹500000 बताई जा रही है। पुलिस आरोपी  से तलाश कर रही है कि वह एमडी ड्रग्स कहां से लाता है और कहां भेजता है। संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी

गिरफ्तार आरोपी

जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी नेतृत्व में टीम गठित की गई।  टीम के उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी,  राधेश्याम मीणा द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना के आधार पर NDPS एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते हुए बरखेड़ी फंटा ढोढर से आरोपी अहमद रजा उर्फ गोलू शेख पिता शरीफ अख्तर उर्फ नन्नु खां उम्र 26 साल निवासी ढोढर जिला रतलाम  को उसकी सेलेरियो कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP43CB4128 में अवैध मादक पदार्थ 50 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 457/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आऱोपी गोलू शेख से जब्त एमडी  ड्रग्स के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी गोलू शेख को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।    

कार जिससे जब्त की गई एमडी ड्रग्स

सराहनीय भुमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम  सत्येन्द्र रघुवंशी,  राधेश्याम मीणा, राहुल उपाध्याय, नरेन्द्र सिंह जगावत,नरेन्द्र सिंह हाडा, आऱ. शोभाराम वर्मा,  जितेन्द्र व्यास, सैनिक छत्रपाल की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed