हत्या का पर्दाफाश : नव विवाहित पत्नी का हत्यारा पति पुलिस की गिरफ्त में

पीएम रिपोर्ट ने शक किया पैदा

पुलिस को मिली थी महिला के मौत की खबर

शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

21 वर्ष की थी बुलबुल

हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। बिल पाक थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध गांव झर संदला में नव विवाहिता के मौत की खबर पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत दम घुटने से होना बताया गया। फिर क्या था पुलिस का शक सच में तब्दील हुआ और हत्यारा पति पुलिस की गिरफ्तार में आ गया। पुलिस में हत्या का पर्दाफाश 24 घंटे की भीतर ही कर दिया। पुलिस थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 699/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा एवं एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्यूब खान के नेतृत्व में बिलपांक पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट में आए तथ्य और मृतिका के मृत्यु के संबध मे साक्ष्य एकत्रित कर 16 दिसंबर 2024 को मृतिका के पति राकेश पिता कैलाश गायरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम झर संदला थाना बिलपांक जिला रतलाम से बारीकी से पूछताछ की।

पत्नी नहीं जाने देती थी पार्टी में

पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी बुलबुल उसे पार्टी में नहीं जाने देती थी। लड़ाई झगड़ा और शंका भी करती थी। इस कारण मैने दिनांक 14 दिसंबर 2024 को अपने घर के पीछे वाले कमरे में अपने हाथो से गला दबाकर पत्नी बुलबुल की हत्या कर दी। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी सराहनीय भूमिका

हत्या का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अय्यूब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उप निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव, प्रधान आरक्षक ईश्वरसिह, माखनसिह, हेमंत यादव, संजय सोनी व सायबरसेल से मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *