पुलिस की कार्रवाई : एमडी ड्रग्स के साथ रतलाम के तस्कर समीर और दाऊद गिरफ्तार

100 ग्राम एमडी ड्रग्स की कीमत तकरीबन 10 लाख, अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख

ड्रग्स के साथ करीब आठ लाख रूपए मूल्य का फोर व्हीलर वाहन भी जब्त

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 25 दिसंबर। पुलिस द्वारा लगातार अवैध मध्य पदार्थ की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने रतलाम के समीर और दाऊद को 100 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए है वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 लाख है। इसके साथ ही एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। जब तक किए गए वहां की कीमत ₹800000 है पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाए थे और किस देने जा रहे हैं इस तरह मामले में तीन आरोपी और शामिल हो सकते हैं। 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रिंगनोद क्षेत्र थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा के नेतृत्व में टीम ने ढोढर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी एवं सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम मीणा ने 24 दिसंबर की रात को महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर MP 13 ZJ 6357 को रोककर तलाशी ली गई।  कार में अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम MD ड्रग मिली। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर

ड्रग्स की तस्करी करते दो तस्कर समीर उर्फ राजा पिता हनीफ खान पठान उम्र 34 साल निवासी अशोक नगर रतलाम व दाऊद पिता नासीर कलीगर उम्र 27 साल निवासी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना रिंगनोद पर अप.क्रं- 493/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछता की जा रही है कि वह ड्रग्स कहां से लाए थे और किस देने जा रहे थे। इस प्रकरण में और भी आरोपी पकड़ में आएंगे

ड्रग्स के साथ कर भी जब्त

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स के साथ स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की। जिसकी कीमत  8,00,000 रुपए है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका


आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा, उप निरीक्षक अनुराग यादव, सत्येन्द्र रघुवंशी, राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम मीणा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह, राहुल  उपाध्याय,  तेज सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, शोभाराम शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राकेश लोहार, हीरालाल आर्य, सैनिक छत्रपाल की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *