साहित्य सरोकार : डॉ. जयकुमार ‘जलज’ स्मृति कविता लेखन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

पुरस्कारों पर छात्राओं का कब्जा

पुरस्कार वितरण समारोह 5 जनवरी को

हरमुद्दा
रतलाम, 25 दिसंबर। प्रसिद्ध साहित्यकार एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को शिक्षा, साहित्य के साथ संस्कारों से जोड़ने वाले भाषाविद् डॉ. जयकुमार ‘जलज’ की स्मृति को बनाए रखने के उद्देश्य से उनकी पुत्रियों श्रीमती श्रद्धा पदम घाटे एवं श्रीमती स्मिता निर्मल हुम्बड़ द्वारा आयोजित ” डॉ. जयकुमार ‘जलज’ स्मृति कविता प्रतियोगिता” के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

जिले के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक गतिविधियों के समूह ‘सुनें सुनाएं’ के माध्यम से आयोजित इस स्पर्धा में प्राप्त कविताओं का मूल्यांकन देश के प्रसिद्ध कवि प्रदीप मिश्र (इंदौर), नीलोत्पल (उज्जैन) एवं डॉ. किसलय पंचोली (इंदौर) ने किया।

इन्हें मिलेगा पुरस्कार

निर्णायकों के निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. पायल राठौर, द्वितीय पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. संजना राठौर,  तृतीय पुरस्कार शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम की कु. भाग्यश्री प्रजापत को दिया जाएगा। प्रोत्साहन पुरस्कार शासकीय महाविद्यालय बाजना की कु. मनीषा डामर तथा कन्या महाविद्यालय रतलाम की कु. हारिल राही को प्रदान किया जाएगा ।

5 जनवरी को दिए जाएंगे पुरस्कार

उक्त पुरस्कार 5 जनवरी को ‘सुनें सुनाएं’ के नियमित आयोजन के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए,  द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 1100 रुपए एवं पांचवां पुरस्कार 1100  रुपए का दिया जाएगा। इसके साथ ही स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *