सामाजिक सरोकार : शहरी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के मुद्दे पर हुई चर्चा, रीजनल पार्क का एक कोना होगा सिर्फ किताबों के लिए, मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित

शहर विकास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई महापौर की मौजूदगी में

कलेक्टर की पहल पर शहर की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा एवं निर्णय लिए गए

विकासात्मक मुद्दों पर नगरीय निकायों में होगी दो बार बैठक

आवारा पशु समस्या निवारण के लिए मालिकों पर होगी कार्रवाई

महापौर के महत्वपूर्ण सुझावों, निर्देशों के आधार पर  लिए गए निर्णय

हरमुद्दा
रतलाम, 4 जनवरी। शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सब्जी विक्रेताओं के विस्थापन, आवारा पशुओं की समस्या, बिजली के लटकते तारों से लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए आवश्यक भूमि आवंटन तथा अन्य सभी शहरी विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। महापौर के सुझाव पर रीजनल पार्क का एक कोना सिर्फ किताबों के लिए सुरक्षित रहेगा, जहां केवल किताबें पढ़ी जा सकेंगी, मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। जिले के शहरी क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान तथा विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय में माह में दो बैठकें आयोजित करने की शुरुआत की गई है। योजनाएं भी बनी है। निर्णय भी लिए गए हैं, मगर क्रियान्वयन कब होगा? इसके लिए आम जन को इंतजार करना होगा।

रतलाम शहर के विकास तथा समस्याओं के निराकरण हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित की गई। कलेक्टर राजेश बाथम की पहल पर आयोजित हुई बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल मौजूद थे। बैठक में रतलाम शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

शहरी क्षेत्र का नियोजित विकास

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास की कड़ी में शहरी क्षेत्र में नियोजित ढंग से विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों से जुड़े होते हैं। शहरी क्षेत्र के नियोजित विकास से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की गति में भी स्वतः तेजी आती है, इसलिए जिले के प्रत्येक नगरीय निकाय में माह में दो बैठके आयोजित की जाएंगी जिनमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी बैठकर चर्चा करेंगे, निर्णय लेंगे। महापौर पटेल द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों, निर्देशों के आधार पर निर्णय लिए गए।

शहरी संजीवनी क्लिनिक स्थापना पर हुई चर्चा

बैठक में बंजली-सेजावता बाईपास पर विद्युतीकरण के लिए महापौर द्वारा सोलर लाइट लगाने का सुझाव दिया गया। इसके लिए राशि सांसद अथवा विधायक निधि से प्राप्त की जाएगी। कलेक्टर द्वारा ई एंड एम विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। शहर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक स्थापना पर चर्चा की गई। निगम आयुक्त ने बताया कि 11 में से 9 स्थानों पर संजीवनी क्लिनिकों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, दो स्थानों पर भूमि आवंटन में समस्या है। कलेक्टर ने तहसीलदार शहर को निर्देशित किया कि उपयुक्त स्थान पर भूमि चिह्नित कर निगम को उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक संजीवनी क्लिनिक के लिए लगभग 1500 स्क्वेयर फीट भूमि की आवश्यकता होगी।

ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी भूमि

नगर निगम के कायाकल्प 1.0 तथा 2.0 पर भी चर्चा हुई। निगम आयुक्त ने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के विस्तार हेतु लगभग 15 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता बिबड़ोद एवं जुलवानिया क्षेत्र में है। इस संबंध में शहर तहसीलदार द्वारा भूमि चिह्नित कर उपलब्ध करवाई जाएगी।

रीजनल पार्क में बनेगा यातायात पार्क भी, बच्चों को सिखाएंगे सबक

बैठक में शहर के गंगासागर क्षेत्र में नगर निगम के रीजनल पार्क पर चर्चा के दौरान महापौर के सुझाव पर निर्णय लिया गया कि रीजनल पार्क का एक कोना सिर्फ किताबों के लिए सुरक्षित रहेगा जहां केवल किताबें पढ़ी जा सकेंगी, मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह रीजनल पार्क में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए यातायात पार्क बनाया जाएगा, जिसमें यातायात सुरक्षा के समस्त चिन्ह अंकित किए जाएंगे जिनसे बच्चे यातायात नियमों के पालन का पाठ सीखेंगे।

पाइप लाइन के कारण निर्माण कार्य में व्यवधान

बैठक में अनुराग सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जावरा फाटक से सेजावता तक रोड के सीसी कार्य तथा शोल्डर भराई कार्य किया जाना है परंतु नगर निगम द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन डाल दी गई है जिससे लोक निर्माण विभाग के कार्य में व्यवधान होगा। पाइप लाइन के नुकसान की भी संभावना है। कलेक्टर द्वारा निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में पाइप लाइन हटाकर सड़क निर्माण को पूर्ण करवाया जाए। इसके पश्चात पाईप लाईन डाली जाए। इस दौरान महापौर श्री पटेल द्वारा निगम के इंजीनियर को निर्देशित किया गया कि जलापूर्ति के लिए डाली जाने वाली पाइप लाइन में शहर के सर्वाधिक आवश्यकता वाले क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए प्राथमिकता दी जाए। देखें कि कहां लीकेजिंग प्रॉब्लम ज्यादा है अथवा मरम्मत की आवश्यकता है। वहां पाइप लाइन संबंधी कार्य पहले किया जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जब भी उनके द्वारा खुदाई अथवा अन्य कार्य किया जाना हो तो पूर्व सूचना शासन के सीबीयूडी मोबाइल ऐप पर डाली जाए।

सड़कचौड़ीकरण के लिए डिमार्केशन का कार्य होगा संयुक्त रूप से

बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रताप नगर ब्रिज से शैरानीपुरा, फूल मंडी, अमृत सागर, बाजना बस स्टैंड, हॉट रोड से सैलाना बस स्टैंड तक किए जाने वाले सड़क चौड़ीकरण के लिए डिमार्केशन का कार्य लोक निर्माण विभाग तथा नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। बैठक में महापौर द्वारा शहर में विद्युत वितरण कंपनी के लटकते, उलझते तारों की समस्या पर चर्चा करते हुए अधीक्षण यंत्री को निर्देशित किया गया  कि एक सप्ताह में लटकते तारों की समस्या हल की जाए जो स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत शहर की सुंदरता में बाधक भी है। कलेक्टर श्री बाथम ने भी लटकते, उलझते तारों की समस्या के निदान के लिए अभियान संचालित करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री को दिए। बैठक में आवारा कुत्तों और आवारा सुअरों के नियंत्रण पर भी चर्चा की गई, इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निगम आयुक्त को दिए गए।

शहर भर में सब्जी विक्रय करने वाले होंगे विस्थापित

बैठक में शहर के यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। निगम आयुक्त द्वारा बताया गया कि कॉलेज के सामने पार्किंग क्षेत्र निर्मित किया गया है। इसके अलावा सर्वानंद मार्केट के पीछे, काशीनाथ का नोहरा, देवी सिंह गली के पास तथा स्टेडियम मार्केट के पास पार्किंग स्थल निर्माण प्रस्तावित है। शहर में सब्जी विक्रय करने वालों के विस्थापन पर भी चर्चा की गई।

पशु मालिकों पर होगी कार्रवाई

बैठक में महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि शहर में बगैर लाइसेंस चलने वाले कत्ल खाने बंद किए जाएंगे। आवारा पशु समस्या के निराकरण हेतु धारा 133 के तहत पशु मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह थे मौजूद

कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम अनिल भाना, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, अधीक्षण यंत्री विद्युत बेंजामिन फ्रैंकलिन, निगम के कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री अनवर कुरैशी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुराग सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक, नगर निगम के उपयंत्रीगण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed