सेहत सरोकार : धर्मनिष्ठ कैलाश चंद्र राठौर की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य पर शिविर 11 जनवरी को
⚫ रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
⚫ विभिन्न रोगों की जांच होगी निशुल्क
⚫ परीक्षण उपरांत दिया जाएगा उचित परामर्श
⚫ सभी उम्र के महिला, पुरुष एवं बच्चों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम 10 जनवरी। धर्मनिष्ठ स्व. श्री कैलाशचन्द्र राठौर की 05 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 11 जनवरी शनिवार को किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर परामर्श दिया जाएगा। शिविर में सभी उम्र के महिला, पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
शिविर संयोजक डॉक्टर मुकेश राठौर ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से श्री सांई लीला पोली क्लिनिक संत रविदास चौक,रतलाम पर विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शाम को 4:00 बजे तक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
यह चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
विशाल निस्वार्थ नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में श्री अरबिंदो हॉस्पिटल रतलाम के हड्डी रोग डॉ.दीपेश मेहता,
मधुमेह रोग डॉ.इंद्रेश पाटीदार, स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ. सोनम धाकड़, शिशु रोग डॉ.उत्कर्ष जैन जनरल फिजिशियन डॉक्टर मुकेश कुमार राठौर डॉक्टर पीयूष राठौर, विशेषज्ञ चिकित्सक परीक्षण कर उचित परामर्श देंगे। शिविर संबंधित अधिक जानकारी के लिए 73548 13777, 7805055056 संपर्क कर सकते हैं।