पुलिस की तत्परता : लूट के आरोपी महज 6 घंटे में आए पुलिस की पकड़ में, लुटेरे में दोस्त भी शामिल

लाइसेंसी ठेकेदार के यहां पर पर्ची करता था चेक मनन, गांव से आ रहा था छुट्टी मना कर

लुटेरे में एक जैन समाज का तो पांच मुस्लिम

लूट के पहले आरोपियों ने की मार पिटाई

न्यायालय में पेश कर लिया रिमांड पर

हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। दोस्त त्रिपोलिया गेट आया था मनन को स्कूटर पर जावरा फाटक छोड़ने के लिए, मगर वह कब्रिस्तान तरफ ले गया, जहां पर उसके चार-पांच दोस्त थे उन्होंने मारपीट की। नगदी, चांदी की चेन और इयरबड्स लेकर भाग गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाई और 5 आरोपियों को पकड़ लिया, एक फरार है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है फिलहाल आरोपियों से लूटी गई कोई भी राशि और सामग्री बरामद नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनन पिता सीताराम राठौर झाबुआ जिले के राणापुर में रहता है। वह जावरा में ठेकेदार के यहां पर कार्य करता है। 5 जनवरी को छुट्टी लेकर वह गांव गया था वापस लौटने पर उसका दोस्त अचल जैन शास्त्री नगर से आया कि मैं छोड़ दूंगा, तुझसे मिलना भी है। फिर वह शेरनी पूरा कब्रिस्तान की तरफ से सुनसान क्षेत्र में ले गया, जहां पर उसके चार-पांच दोस्त पहले से मौजूद थे। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की जेब में रखे 53000 रुपए, चांदी की चेन और बूट्स कंपनी की इयरबड्स लूट लिए। सभी की नाम जद रिपोर्ट थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 309(6) बीएनएस का आरोपियों के विरुध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

टीम ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा आरोपियों को

प्रकऱण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया मार्गदर्शन मे निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कनेश,  दिनेश कणिक, मुकेश सिंह चौहान, लोकेन्द्र सोनी, नारायण धाकड की टीम ने शामिल 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो द्वारा पुछताछ मे अमन पिता मेहबुब खाँन निवासी रतलाम का भी लुट शामिल होना बताया है जो आरोपी अमन फरार है । गिरफ्तार आरोपीगणो से लूट की सामग्री बरामदगी के लिए न्यायालय  को पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

इनको किया है गिरफ्तार

⚫ अचल पिता अनिल कुमार जाति जैन, उम्र 26 वर्ष निवासी शास्त्री नगर रतलाम।

⚫ सोहेल पिता सईद खाँ मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर रतलाम।

⚫ अरहम पिता अखलाँक खाँन मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी मक्कुभाई की मल्टी जयभारत नगर रतलाम।

⚫ साकीर पिता सहीद खाँन मुसलमान उम्र 18 वर्ष निवासी मरकस मस्जिद शैरानीपुरा रतलाम थाना स्टेशन रोड रतला।

फरार आरोपी

⚫ अमन पिता मेहबुब खाँ मुसलमान निवासी रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *