शोरूम निशाने पर : चोरों की नजरे अब शोरूम पर, बीती रात दो शोरूम को बनाया निशाना

मारुति कार के पटेल शोरूम पर 8.50 लाख रुपए पर हाथ साफ

टाटा शोरूम पर तकरीबन 30000 की चोरी की

विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची मौके पर

हरमुद्दा
रतलाम, 11 जनवरी। केक पखवाड़े से कर जहां घरों के ताले चटका रहे थे दुकानों को निशाना बना रहे थे अब उनकी नज़रें बड़े-बड़े शोरूम पर पड़ गई है शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने दो कर के दो शोरूम को अपना निशाना बनाया। पटेल मोटर से चोरो ने साढ़े आठ लाख नगद तो पास ही टाटा शोरूम से तीस हज़ार नगद राशि चोरी कर ले गए हैं। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरो का पता लगाने में जुटी हुई है। मौके पर विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

एसपी अमित कुमार

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात जावरा रोड स्थित मारुति और टाटा के शोरूम पर हुई है। मारुति के शोरूम पटेल मोटर्स पर चोर पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे। सूत्रों की माने तो चोर यहां से तिजोरी में रखे करीब 8.5 लाख रुपए चोरी कर ले गए। जानकारी यह भी मिली है कि कैशियर गलती से चाबी वही भूल गया था, इसका फायदा चोरों को मिला। उन्होंने आसानी से तिजोरी का ताला खोला और रुपए ले गए।

पास के शो रूम में 30 हजार की चोरी

पटेल मोटर्स के पास स्थित टाटा शोरूम पर भी चोरों ने वारदात का अंजाम दिया। चोर यहां पर आगे के रास्ते से ही अंदर गए। बताया जा रहा है कि चोर यहां दराज में रखे 30 हजार रुपए नगद चोरी कर ले गए।

पुलिस के आला अफसर पहुंचे मौके पर

चोरी की सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार ने सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित आईए, माणकचौक और दीनदयाल नगर थाना के टीआई को मौके पर भेजा और चोरों का पता लगाने के निर्देश दिए। मौके पर फिंगरप्रिंट लेने के लिए भी टीम बुलाई गई। पुलिस दोनों शोरूम पर फिंगरप्रिंट लेने का प्रयास कर रही है। इधर पुलिस की टीमें क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर भी चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *