नगर निगम की कार्रवाई : नई सड़क हुई क्षतिग्रस्त, ठेकेदार जितेंद्र को किया ब्लैकलिस्टेड

श्री इन्टर प्राईजेस ने बनाई थी सीसी रोड

कई स्थानों से हुई क्षतिग्रस्त

कई बार सूचना पत्र देने के बावजूद नहीं किया दुरस्त

हरमुद्दा
रतलाम 11 जनवरी। शहर में सीसी रोड तो कई जगह बन रहा है,  मगर गुणवत्ताहीन होने के कारण आमजन परेशान है मगर ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। संभवत: पहली बार नगर निगम ने ठेकेदार जितेंद्र ठाकुर की संस्था श्री इंटरप्राइजेस  को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 39 आरोग्य हनुमान मंदिर से पूर्णेश्वर मंदिर होते हुए रॉकेट लॉन्ड्री तक की सड़क कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुई थी।  श्री इन्टरप्राईजेस के प्रोपराइटर ठेकेदार जितेन्द्र ठाकुर को कई बार सूचना पत्र देने के उपरांत भी दुरस्त  नहीं किया गया। 

राशि की राजसात

इसलिए ठेकेदार की बिल से काटी गई सिक्योरिटी डिपाजिट एवं परफॉर्मेंस गारंटी की राशि राजसात कर नगर निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *