सामाजिक सरोकार : जो नहीं खाते हैं हरी सब्जियां, उनको चढ़ाना पड़ता है रक्त, 36 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
⚫ शतक वीर रक्तदानी गोविंद काकानी ने कहा
⚫ उपस्थित बच्चों ने लिया हरी सब्जी खाने का संकल्प
⚫ रक्तदानियों को दिए स्मृति चिह्न, किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 14 जनवरी। स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं को बताया कि लिया गया रक्त उन बच्चों को लगाया जाता है जो हरी सब्जियां नहीं खाते हैं। ऐसा जानकर तत्काल उपस्थित बच्चों ने हरी सब्जी खाने का संकल्प भी परिवार जनों के सामने लिया।
यह बात शतक वीर रक्तदानी एवं मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने कही। श्री काकानी एजीकॉन इंडस्ट्री एवम् वृद्धि एग्रोटेक के तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर में मौजूद थे। शिविर का आयोजन जावरा फैक्ट्री पर किया गया। शुरुआत नव वर्ष मिलन समारोह में सभी अतिथि का स्वागत कंपनी डायरेक्टर अली बसराई एवं जुगल जाट सालाखेड़ी द्वारा किया गया। रक्तदान की शुरुआत जुगल जाट द्वारा की गई। पश्चात देखते ही देखते युवाओं की टीम द्वारा 36 यूनिट रक्त मानव सेवा समिति के सहयोग से पीड़ित मानवता के लिए प्रदान किया गया।
जिज्ञासाओं का किया समाधान
इस अवसर पर काकानी ने रक्तदाताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए लगातार प्रयत्न किया। उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। सभी रक्तदाताओं को मानव सेवा समिति व एजीकोन इंडस्ट्री द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनका रहा सारणी योगदान
कार्यक्रम में विशाल जाट, राहुल जाट, शुभम सिंह राजपुरोहित, महेश पाटीदार, राहुल एम एल, मानव सेवा समिति के रविंद्र बक्शी एवं पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा।