हमला : बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक पर किया जानलेवा हमला
⚫ शिक्षक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में किया भर्ती
⚫ पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
⚫ उनकी जमीन पर बना है सरकारी स्कूल
हरमुद्दा
धार, 17 जनवरी। शिक्षक बच्चों को स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और उसने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला समझते ही पास में पढ़ा रही अतिथि शिक्षिका उनको बचाने आई, मगर आरोपी ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। तत्काल अस्पताल ले गए जहां से जिले के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार चल रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चुनड़ीपूरा स्कूल में शिक्षक रमेश भंवर (47) स्कूल में पढ़ा रहे थे, तभी आरोपी संजय मौर्य आया और उन पर हमला कर दिया, जिससे वह लहू लूहान हो गए। पास के कक्ष में अतिथि शिक्षका पढ़ा रही थी उन्होंने बीच बचाव की कोशिश की मगर उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया। घायल शिक्षक को ग्रामीणों की मदद से उन्हें गंधवानी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें धार के लिए रेफर किया गया। धार के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से होगी स्थिति स्पष्ट
आरोपी पहले भी शिक्षक को बोल कर गया था कि यह स्कूल हटा लेना, यह जमीन हमारी है। इसकी जानकारी शिक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई थी। इस मामले में बीईओ अनिल व्यास ने बताया कि पहले स्कूल के लिए जमीन दान में दे देते थे लेकिन नए लोग उस जमीन को अपना बताते हैं। राजस्व विभाग में इसका रिकार्ड देखा जाएगा। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।