छोटे बच्चों को भूले जिम्मेदार : 5 घंटे बाद आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों की ली सुध, अब दो दिन उनके लिए भी छुट्टी

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदार भी बने लापरवाह

हरमुद्दा
रतलाम, 16 जनवरी। कलेक्टर के आदेश पर नर्सरी से आठवीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तो 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया, मगर आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों पर ध्यान नहीं दिया। स्कूलों के लिए 2 दिन की छुट्टी के 5 घंटे बाद उनकी सुध ली। रात 9:30 बजे बाद आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों के लिए भी छुट्टी का आदेश निकल गया।

उल्लेखनीय की शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी में जाने वाले बच्चों की उम्र भी काफी कम होती है मगर उनकी तरफ जिम्मेदारों ने लापरवाही बरती। रात 9:30 बजे स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय ने सूचना दी कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए  17 एवं 18 जनवरी को आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र पर उपस्थित रहेगी। इतना ही नहीं महिला में बाल विकास विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने भी लापरवाही का ही परिचय दिया। उन्होंने भी आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चों की तरफ ध्यान नहीं दिया।

उनकी परवाह, बाकी किसी की नहीं

सबसे बड़ी दिक्कत तो यह है कि रतलाम जिले में किसी भी अधिकारी को किसी की भी परवाह नहीं है। चाहे वह आमजन हो, छोटे बच्चे हो, कोई भी हो, उनको सिर्फ राजनीति करने वालों की परवाह रहती है, बाकी किसी की नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *