कलेक्टर के निर्देश : अवैध कॉलोनियों पर की जाए कार्रवाई

अवैध कॉलोनियों की सूची पंजीयन विभाग में भी करें चस्पा

आदेशों की तामिली कराकर बनाएं पंचनामा

राजस्व अधिकारी कार्य में ना बरतें ढिलाई

हरमुद्दा
शाजापुर, 16 जनवरी। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समीक्षा में कलेक्टर ने विभिन्न न्यायालयों द्वारा राजस्व संबंधित दिए गए आदेशों पर समय सीमा में अमल करने, आदेशों की तामिली कराकर पंचनामा बनाने के भी निर्देश दिए। राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्य में ढिलाई नहीं बरतें, अन्यथा कार्रवाई होगी।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने अवैध कॉलोनियों की सूची पंजीयन विभाग में चस्पा कराने एवं प्रकाशन कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कार्यपालन यंत्री पीआईयू को निर्देश दिए कि तहसील भवनों के निर्माण कार्यो को समयसीमा में पूरा कराए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाने वाली पेयजल टंकियों के निर्माण में आ रही बाधाओं का निराकरण करें।

विभिन्न प्रकरणों के निराकरण की स्थिति को जाना

बैठक में कलेक्टर ने आर.सी.एम.एस. पर दर्ज राजस्व प्रकरणों के निराकरण, न्यायालयवार निराकृत नामान्तरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों, सायबर के तहत न्यायालयवार निराकृत प्रकरणों, रीडर लागिन पर लंबित प्रकरणों, शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के प्रकरणों, गौशाला की भूमि पर अतिक्रमण, प्राकृतिक आपदा आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों, भू राजस्व एवं अन्य सभी मदो की मांग एवं वसूली की प्रगति, बैंक एंव अन्य विभागों से प्राप्त आर.आर.सी पर कार्रवाई एवं वसूली, क्रिस योजना (सहकारिता) अन्तर्गत वसूली, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, रोवर से सीमांकन, तहसीलदार एवं पटवारियों द्वारा ऑनलाईन भूमि मार्गेज माडयूल के उपयोग, भूमि बंधक अभिलेख शुद्धिकरण, वेब जी.आई.एस. माडयूल अनुसार व्यपवर्तन, सी.एम. हेल्पलाईन, लोक सेवा ग्यारन्टी (समय बाह्य प्रकरणों), न्यायालयों में लंबित याचिकाओं तथा अवमानना के प्रकरणों, शासकीय विभागो को भूमि आवंटन तथा भू अर्जन एवं राजस्व महाभियान 3.0 की प्रगति की समीक्षा की गई।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर अर्चना कुमारी, शाजापुर मनीषा वास्कले व गौलाना सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *