सर्दी का सितम : नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की 2 दिन छुट्टी
⚫ गुरुवार को दिन में भी अलाव लगाकर तापते रहे लोग
⚫ बच्चे स्कूल में ठिठुरते रहे
⚫ अब सोमवार को बजेगी स्कूलों में घंटी
हरमुद्दा
रतलाम 16 जनवरी। गुरुवार को शहर में कोहरे बादलों के कारण दिनभर धूप नहीं निकली। दिन भर ठंडी हवा चलती रही सर्दी की सितम के मद्देनजर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने 17 और 18 जनवरी को केजी, नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों छुट्टी घोषित की है। अब सोमवार को स्कूलों में घंटी बजेगी।
मौसम विभाग ने 24 घंटे में शहर में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। साथ ही मध्यम से घना कोहरा छाएगा। वैसे मकर संक्रांति के बाद बुधवार को मौसम में कुछ गर्माहट जरूर थी लेकिन इसके विपरीत गुरुवार को पूरे दिन ठंडी हवा चलती रही। लोग दिन में भी आग जलाकर तापते रहे, वही बच्चे स्कूलों में स्वेटर पहनने के बावजूद भी कांपते रहे। शहर के माणक चौक सब्जी मार्केट में सुबह 10 बजकर 55 पर, लक्कड़ पीठा रोड दोपहर 1 बजकर 25 पर लोग अलाव जलाकर तापते रहे। अधिकांश क्षेत्रों में अलाव जलते रहे। कई लोग भट्ठियों के पास खड़े रहे।
विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अवकाश
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि तापमान में लगातार गिरावट के चलते विद्यार्थियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।