सामाजिक सरोकार : स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की ली जाएगी शपथ

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह आज रतलाम में

कलेक्ट्रेट सभागृह में होंगे विभिन्न आयोजन

हरमुद्दा
रतलाम 18 जनवरी। प्रदेश के जनजाति कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 18 जनवरी को रतलाम आएंगे। कलेक्ट्रेट सभागृह में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उपस्थितों को एक कदम बेहतर भविष्य और जीवन के लिए “स्वच्छता एवं नशा मुक्ति” की शपथ दिलाई जाएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री 18 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे। दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण लाइव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत एप के उपयोग के संबंध में वीडियो क्लिप का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12:30 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण में मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात हितग्राहियों का स्वामित्व योजना के भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख का वितरण होगा। स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *