खेल सरोकार : कुश्ती ऐसा खेल है जो सभी वर्गों में सद्भाव के साथ खेला जाता
⚫ प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा
⚫ रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा हुई शुरू
⚫ प्रभारी मंत्री ने व्यायामशालाओं को 11, 11 हजार रुपए देने की घोषणा की
हारमुद्दा
रतलाम 18 जनवरी। जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपना नाम रोशन करें। कुश्ती ऐसा खेल है जो सभी वर्गों में सद्भाव के साथ खेला जाता है।
यह बात जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को त्रिवेणी क्षेत्र में स्व. कन्हैयालाल राठौड स्मृति में आयोजित रतलाम जिला केसरी कुश्ती स्पर्धा का शुभारम्भ करते हुए कहीं। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने रतलाम की व्यायाम शालाओं को सम्मान स्वरूप 11, 11 हजार रुपए राशि देने की घोषणा भी की। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह थे मौजूद
शुभारंभ अवसर पर आर.सी. तिवारी, महेन्द्र सोलंकी, मांगीलाल नगावत, महेन्द्र शुक्ला, जगदीश पनोला, अशोक व्यास, दुर्गाशंकर मोयल, प्रदीप पंवार मौजूद थे।