अफवाह में गई जाने : आग लगने की अफवाह में ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरे ट्रैक पर आई गाड़ी से खत्म हुई जिंदगियां
⚫ अब तक 12 के मरने की सूचना
⚫ साढ़े तीन दर्जन से अधिक हुए घायल
⚫ मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हरमुद्दा
बुधवार 22 जनवरी। उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम 12 यात्री की मौत हो गई। मंजर काफी भैया हुआ था चारों ओर चीज पुकार मची हुई थी ट्रैक पर खून में लथपथ यात्री थे।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना मुंबई से 400 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।
अफवाह के बाद हुई चेन पुलिंग
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल कुमार नीला ने बताया कि इस हादसे की मुख्य वजह पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह और चेन पुलिंग बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण पुष्पक एक्सप्रेस में चेन-पुलिंग की घटना हुई। पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कई यात्री घायल हुए हैं।
आसपास के अस्पतालों से मांगी मदद
मध्य रेलवे के सीपीआरओ नीला ने एक वीडियो में कहा, “ट्रेन रुक गई थी, जिसके बाद एक कोच से कुछ यात्री बाहर निकल आए। इस बीच, विपरीत दिशा में जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस अगले ट्रैक से गुजर रही थी।” नीला ने कहा, “हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है। रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी… कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराए जाने के बाद यात्रा फिर से शुरू करेगी।” नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि अतिरिक्त एसपी, एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख़्त की जा रही है
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। दावोस गए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”जलगांव जिले में पचोरा के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है। घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों के लिए राहत राशि की घोषणा की है।