कत्ल की सुलझी गुत्थी : दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट

पति की दूसरी पत्नी से थे मृतक के संबंध

पति गया था पहली पत्नी और माता-पिता के पास

वापस आया  तो देखा कि मृतक था दूसरी पत्नी के साथ

एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

हरमुद्दा
रतलाम, 23 जनवरी। पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने उसके प्रेमी को बीती रात मौत के घाट उतार दिया।  पुलिस ने प्रकरण में तत्परता दिखाई और 24 घंटे के भीतर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पति सहित चार आरोपी फिलहाल फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुनील

दीनदयाल नगर पुलिस थाना के थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कनेरी हाई स्कुल परिसर में बाउण्ड्री वाल के पास मिले शव की शिनाख्त भरत पिता मोहन भाभर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक जिला  रतलाम के रूप में  की गई। मौके पर मृतक की मोटर सायकल भी मिली थी। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयालनगर पर प्रकरण क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

किया टीम का गठन

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों,  तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं परिजनों के बयान के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलु उर्फ संजय पिता कैलाश मईडा की दूसरी पत्नी से हैं, जो बबलु उर्फ संजय तथा उसकी दूसरी पत्नी दोनों ग्राम तितरी में हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चोकीदारी का काम करते हैं। 

यह तथ्य भी आया सामने

अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ की मृतक भरत भाभर अपने घर पर से 21 जनवरी को रात 08.00 बजे घर से पिकअप पर जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल से निकला था, और घर से निकल कर वह तितरी कॉटेज पर गया था। उस समय बबलु उर्फ संजय अपने माता पिता व पहली पत्नी के घर कुआझागर गया हुआ था। जब वह 22 जनवरी को रात करीब 2 बजे कॉटेज पर आया तो उसने कॉटेज के कमरे में उसकी पत्नी को प्रेमी भरत के साथ देख लिया।

…और उसने बना ली योजना

यह सब देख बबलु उर्फ संजय ने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया। अपने साथियों सुनील पिता रामलाल गणावा निवासी  कोलवाखेडी, ईश्वर निवासी आलनिया, राहुल निवासी आलनिया को फोन कर तितरी कॉटेज पर बुलाया। भरत भाभर की हत्या की योजना बनाई। फिर जब भरत और उसकी प्रेमिका ने कमरे से बाहर चारों को देखा तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया। फिर सुनील ने सब्बल से दरवाजे की चोखट के पास से ईट निकाल कर  दरवाजा खोला और भरत व उसकी प्रेमिका को बाहर निकाला। चारो ने भरत के साथ गेती की हत्थे, पीवीसी के  पाईप व लात घुसो से मारपीट की। इसके बाद बबलु उर्फ संजय ने अपने  साथी दिनेश के साथ मिलकर भरत की मोटर सायकल से भरत को बीच में बिठाकर कनेरी स्कूल परिसर में छोड़ दिया। मोटर सायकल भी वही खड़ी कर दी।

एक गिरफ्तार कर फरार

पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेड़ी थाना बिलपांक रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कत्ल की गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), उप निरीक्षक  के एल रजक, राजा तिवारी(प्रभारी सायबर सेल),  हिम्मत सिंह, दीपक सिंह, धीरज, अवधेश प्रताप सिंह, अशोक यादव,  बिल्लर सिंह,  मयंक व्यास,  मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *